Akhand Bharat: असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा की ‘अखंड भारत’ टिप्पणी पर पाकिस्तान की आई प्रतिक्रिया, बोला...
Pakistan On Himanta Biswa Sarma Remark: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा के बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने अखंड भारत की बात की थी. पाकिस्तान की ओर से विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया.
![Akhand Bharat: असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा की ‘अखंड भारत’ टिप्पणी पर पाकिस्तान की आई प्रतिक्रिया, बोला... Pakistan Reaction on Assam CM Himanta biswa sarma remark akhand bharat Akhand Bharat: असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा की ‘अखंड भारत’ टिप्पणी पर पाकिस्तान की आई प्रतिक्रिया, बोला...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/1fd1568240be14385d880fbb8ba1ba9f1662607461505426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Reaction On Akhand Bharat: पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से अखंड भारत (Akhand Bharat) मामले को लेकर प्रतिक्रिया आई है. पाकिस्तान असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत विस्व सरमा (Himant Biswa Sarma) के उस बयान को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने अखंड भारत की बात कही थी. पाकिस्तान की ओर से विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान जारी किया है जिसमें उसने हिमंत के बयान को खारिज कर दिया है.
दरअसल, गुवाहाटी में पत्रकारों से बात करते हुए हिमंत विस्व सरमा ने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने पूर्वजों द्वारा किए गए देश के विभाजन को लेकर कोई पछतावा है तो उन्हें अखंड भारत के निर्माण के लिए भारत के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश को मिलाने का प्रय़ास करना चाहिए.
क्या कहा पाकिस्तान ने?
हिमंत विस्व सरमा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष किया था. जिसके जवाब में पाकिस्तान की प्रतिक्रिया आई है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के बयान में कहा गया है, ‘‘सरमा द्वारा निरर्थक दावा सत्ता में बीजेपी के ‘हिंदुत्व’ बहुसंख्यकवादी एजेंडे और इसकी विस्तारवादी मानसिकता की अभिव्यक्ति है, जो अपने देश के धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ-साथ पड़ोसी देशों की पहचान और संस्कृति को मिटाना चाहती है.’’
असल में क्या कहा था सरमा ने?
मुख्यमंत्री सरमा (Himant Biswa Sarma) ने कहा, “भारत (India) एकजुट है. कश्मीर (Kashmir) से कन्याकुमारी (Kanyakumari) तक, सिलचर से सौराष्ट्र तक, हम एक हैं.’ उन्होंने कहा, ‘1947 में कांग्रेस (Congress) ने देश को भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) में विभाजित किया और फिर बांग्लादेश (Bangladesh) बनाया गया. अगर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को खेद है कि मेरे नाना (जवाहरलाल नेहरू) ने गलती की है, तो फिर भारतीय क्षेत्र में ‘भारत जोड़ो’ (Bharat Jodo Yatra) का कोई मतलब नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान, बांग्लादेश को जोड़कर अखंड भारत (Akhand Bharat) बनाने का प्रयास करना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर असम के CM का तंज, बोले- एकजुट है भारत, पाकिस्तान में शुरू करें ये अभियान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)