राफेल विमानों के भारत पहुंचने से घबराया पाकिस्तान, कहा- जरूरत से ज्यादा सैन्य खरीद परेशानी का सबब
फ्रांस से 5 राफेल लड़ाकू विमान बुधवार 29 जुलाई को भारत पहुंचे, जहां एयर फोर्स के अंबाला स्टेशन में इन्हें वायु सेना में शामिल किया गया. भारत को अभी 31 और राफेल विमान फ्रांस से मिलने हैं.
![राफेल विमानों के भारत पहुंचने से घबराया पाकिस्तान, कहा- जरूरत से ज्यादा सैन्य खरीद परेशानी का सबब Pakistan reacts to Indian acquisition of Rafale fighters says india buying arms more than requirement राफेल विमानों के भारत पहुंचने से घबराया पाकिस्तान, कहा- जरूरत से ज्यादा सैन्य खरीद परेशानी का सबब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/28002226/Rafale-aircrafts-delivery.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस्लामाबादः राफेल लड़ाकू विमानों के शामिल होने से जहां एक तरफ भारतीय वायु सेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा हुआ है, तो वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन में घबराहट मची हुई है. पाकिस्तान ने तो अपनी इस घबराहट और बौखलाहट को जाहिर भी कर दिया और आरोप लगाया है कि भारत अपनी रक्षा जरूरतों से ज्यादा हथियार जमा कर रहा है. फ्रांस से आए 5 राफेल विमाल 29 जुलाई को पहली बार भारत पहुंचे.
भारत की सैन्य खरीद परेशानी का सबब- पाकिस्तान भारतीय सीमा पर लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन करने वाले और आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने वाले पाकिस्तान में राफेल विमानों के कारण दहशत फैली हुई है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत की ये सैन्य खरीद परेशानी का सबब है.
अपनी साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता आएशा फारुखी ने कहा, “भारतीय वायुसेना हाल ही में जो राफेल विमान खरीद की है, हमने उसकी खबरें देखी हैं. भारत ने फ्रांस से राफेल विमान खरीदें हैं जिनमें सुधार करके परमाणु हथियारों से लैस किया जा सकता है. सुरक्षा जरूरतों से ज्यादा सैन्य खरीदारी परेशानी का सबब है.”
हथियारों की होड़ ठीक नहीं- पाकिस्तान इसके साथ ही पाकिस्तान ने कहा, “हथियारों की होड़ लगाना ठीक नहीं है. दक्षिण एशिया में हथियारों के दौड़ के खिलाफ हम इस घटनाक्रम से बेखबर नहीं हैं.”
भारत ने फ्रांस की सरकार के साथ समझौते के तहत 4.5 पीढ़ी के मल्टीरोल कॉम्बेट एयक्राफ्ट (MRCA) की डील पर हस्ताक्षर किए थे. इसके तहत फ्रांस की प्रमुख कंपनी दसॉ (Dassault) से भारत को तैयार स्थिति में 36 राफेल लड़ाकू विमान मिलने थे. इनमें से 5 विमान भारत आ चुके हैं, जबकि अगले साल के अंत तक बाकी विमानों की आपूर्ति की संभावना है.
27 जुलाई को फ्रांस से इन 5 विमानों (3 सिंगल सीट फाइटर, 2 ट्विन सीट ट्रेनर) ने भारत के लिए उड़ान भरी थी और यूएई में एक रात रुकने के बाद 29 जुलाई को एयर फोर्स के अंबाला स्टेशन पहुंचे जहां इन्हें वायु सेना में शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें
पूर्व IAF चीफ बीएस धनोआ बोले- नहीं चाहता था कि राफेल सौदा भी बोफोर्स की राह पर जाए
चीनी राजदूत का दोस्ती राग, भारत की दो टूक- LAC से पीछे हटने की प्रक्रिया पूरे करे चीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)