एक्सप्लोरर
Advertisement
पुलवामा आतंकी हमले पर अपने बयान से मुकरा पाकिस्तान, कहा- पाक मंत्री के बयान का गलत अर्थ निकाला गया
पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने गुरुवार को नेशनल असेंबली में कहा कि उनके देश ने भारत में प्रवेश किया और इसे अपनी धरती पर पटखनी दी. जिसे लेकर पाकिस्तान की ओर से इसे नकार दिया है.
नई दिल्लीः जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में पिछले साल फरवरी में CRPF के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 40 से ज्यादा जवान मारे गए थे. जिसे लेकर बीते दिनों पाकिस्तानी संसद में पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने बड़ा बयान दिया था. उनका कहना था कि पुलवामा हमला इमरान सरकार की बड़ी कामयाबी थी. जिसे लेकर अब पाकिस्तान ने अपने कदम वापस खींच लिए हैं.
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को दो दिवसीय गुजरात यात्रा के दौरान विपक्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि “पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपनी संसद में हमले की जिम्मेदारी स्वीकार किए जाने के बाद, हमारे कठिन समय के दौरान बदसूरत राजनीति का सहारा लेने वाले लोगों की वास्तविक प्रकृति को उजागर किया गया है. मैं उनसे राष्ट्र के हित में ऐसी राजनीति नहीं करने का अनुरोध करता हूं.” जिसे लेकर पाकिस्तान ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई टिप्पणी को नकारते हुए कहा है कि पुलवामा हमले में उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं थी. बीते साल 14 फरवरी को पाकिस्तान के आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक काफिले पर आत्मघाती हमले में 40 सैनिक मारे गए थे. जिसे लेकर पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने गुरुवार को नेशनल असेंबली में कहा कि उनके देश ने भारत में प्रवेश किया और इसे अपनी धरती पर पटखनी दी. चौधरी ने कहा था, "हम ने हिंदुस्तान को घुसकर मारा है. वहीं शनिवार को, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि मोदी की टिप्पणी में संघीय मंत्री की टिप्पणी को तोड़ मरोड़ कर पेश करने की कोशिश की गई है.इसे भी पढ़ेंः क्या अगले हफ्ते आने वाली है Corona Vaccine? देखिए ये रिपोर्ट
Delhi: लगातार चौथे दिन Corona के 5000 से ज्यादा मामले आए सामने
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
विश्व
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion