India-Pakistan News: भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Pakistan International Border) पर पाकिस्तान की तरफ से मादक पदार्थों और हथियारों को लगातार भारत में भेजा जा रहा है. भारतीय सीमा के आसपास बसे कुछ तस्कर अपने लालच के लिए पाकिस्तानी साजिश को सफल बनाने में लगे हुए हैं. सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान की ऐसी ही एक और साजिश को नाकामयाब करते हुए भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से साढ़े 3 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की है इसके साथ ही 4 हार्डकोर ड्रग्स तस्करों को भी पकड़ा गया है. इनसे पूछताछ के दौरान बड़ी पाकिस्तानी साजिश का खुलासा होने की संभावना है.


सीमा सुरक्षा बल के एक आला अधिकारी ने बताया की बीती 6-7 जून की मध्य रात्रि को सीमा सुरक्षा बल ने एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया. बीएसएफ को सूचना मिली थी कि सीमा चौकी ख्यालीवाला के इलाके में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों और हथियारों का जखीरा आ सकता है. साथ ही वहां पर अंतरराष्ट्रीय तस्करों का भी जमावड़ा हो सकता है. सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल ने मध्य रात्रि में अपना स्पेशल ऑपरेशन भारत पाकिस्तान से लगी सीमा चौकी ख्यालीवाला के इलाके में शुरू किया.


बीएसएफ के आला अधिकारी के मुताबिक इस स्पेशल ऑपरेशन के दौरान ख्यालीवाला के इलाके में तकरीबन ढाई किलोमीटर पीछे की तरफ एक लाल रंग का बैग मिला. बल के अधिकारियों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर से 4 पैकेट संदिग्ध मादक पदार्थ मिला जिसका वजन 3 किलो साढ़े छः सौ ग्राम था. यह मादक पदार्थ संभावित तौर पर हेरोइन बताया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत करोड़ों में है.


मादक पदार्थ बरामद होने के बाद ली गई तलाशी


अधिकारी के मुताबिक मादक पदार्थ बरामद होने के बाद जब और तलाशी ली गई तो आसपास से ही पंजाब के चार हार्डकोर ड्रग्स तस्करों को धर दबोचा गया. इनके कब्जे से 3 स्मार्टफोन एक क्रेटा कार गाड़ी नंबर पीबी 19 एन 5550 बरामद की गई. आरंभिक पूछताछ के दौरान पता चला कि यह लोग काफी समय से भारत-पकिस्तान सीमा पर मादक पदार्थों का अवैध व्यापार कर रहे थे. 


अब इन लोगों से पूछताछ की जा रही है कि इन लोगों के संबंध पाकिस्तान में किन-किन लोगों से हैं और मादक पदार्थों के अलावा क्या इन्होंने अवैध हथियारों के जखीरे को भी कुछ लोगों तक पहुंचाया था या नहीं. खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि इनकी पूछताछ से किसी बड़ी साजिश का खुलासा हो सकता है मामले की जांच जारी है.


ये भी पढें:


Magnetic IEDs Recovered: भारत की चुनौती बढ़ा रहा पाकिस्तानी एल-डेट का आतंकी ड्रोन प्लान, टिफिन बॉक्स में भेजा IED


New IT Rules 2022: सोशल मीडिया कंपनियों के नियमों में बदलाव की तैयारी में सरकार, उठाएगी ये कदम