आम नागरिकों को जबरन LoC पर भेज रहा पाकिस्तान, भारतीय सेना बरत रही है संयम
जम्मू-कश्मीर को लेकर किए गए संवैधानिक बदलाव से पाकिस्तानी हुक्मरानों की नींदें उड़ी हुई हैं. शुक्रवार को इमरान खान ने भी एलओसी का दौरा किया. इमरान खान के साथ पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, रक्षा मंत्री परवेज खटक और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी मौजूद थे.
नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना अब अपने ही देश के लोगों को एलओसी की तरफ धकेल रही है ताकि भारतीय सेना की गोलीबारी में आम नागरिक मारे जाएं और भारतीय सेना का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम खराब किया जा सके. लेकिन भारतीय सेना एलओसी पर बेहद ही संयम से काम कर रही है ताकि पाकिस्तान के आम नागरिकों को एलओसी पर किसी तरह का नुकसान ना हो.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को एलओसी पर नौशेरा सेक्टर पर करीब आधा दर्जन पाकिस्तानी नागरिक एलओसी के करीब 150 मीटर के दायरे तक पहुंच गए. ये पाकिस्तानी नागरिक पाकिस्तानी सेना की चौकियां पार कर यहां तक पहुंचे थे. नौशेरा के दूसरी तरफ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानि पीओके का लाम इलाका है. सूत्रों के मुताबिक, ये सभी लोग पठानी सूट पहने थे.
भारतीय सेना के मुताबिक, नौशेरा सेक्टर में तैनात भारतीय सैनिकों ने बेहद संयम बरते हुए फायरिंग की ताकि इन पाकिस्तानों लोगों को एलओसी से खदेड़ दिया भी जाए और कोई हतातत भी ना हो. कुछ ही देर की फायरिंग में ये सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए.
सूत्रों के मुताबिक, ये लोग पाकिस्तानी सेना की चौकियों को पार कर एलओसी के इतने करीब पहुंचे थे. लेकिन इनका एलओसी के इतने करीब आने का मकसद साफ साफ पता नहीं लग पाया है. लेकिन इतना जरूर पता चल पाया है कि इस घटना से कुछ देर पहले ही लाम इलाके की पाकिस्तानी चौकियों के पीछे विरोध प्रदर्शन और शोरगुल की आवाज सुनाई दी थी. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये लोग एलओसी के करीब रहने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना ने इस पूरी घटना की वीडियो-रिकॉर्डिंग भी की है. क्योंकि ये लोग पाकिस्तानी चौकियां पार कर भारत की सीमा की तरफ बढ़ रहे थे उससे साफ है कि पाकिस्तानी सेना के उकसावे पर ही ये एलओसी के इतने करीब पहुंचे थे.
शनिवार की सुबह पाकिस्तानी सेना ने पूंछे सेक्टर के कृष्णा घाटी सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग में मोर्टार का भी इस्तेमाल किया. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी सेना की फायरिंग का कड़ा जवाब दिया.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर को लेकर किए गए संवैधानिक बदलाव से पाकिस्तानी हुक्मरानों की नींदें उड़ी हुई हैं. यही वजह है कि पस्त होते सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए पाकिस्तान के नेता एलओसी का दौरा कर रहे हैं. इन्हीं कोशिशें के तहत शुक्रवार को इमरान खान ने भी एलओसी का दौरा किया. एलओसी के दौरे पर आए पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, रक्षा मंत्री परवेज खटक और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि कश्मीर में गड़बड़ी फैलाने के लिए पाकिस्तानी सेना भरसक प्रयास कर रही है. हाल ही में खबर आई थी कि पाकिस्तानी सेना की सरपरस्ती में 100से भी ज्यादा अफगानी और पश्तून आतंकी एलओसी पार करने की फिराक में है. एलओसी पर पाकिस्तानी के लांच-पैड्स पर आतंकियों का जमावड़ा देखा गया है. लेकिन भारतीय सेना की सतर्कता के चलते ये आतंकी एलओसी पार नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही पाकिस्तानी सेना की स्पेशल फोर्स, एसएससी कमांडो भी एलओसी पर मंडरा रहे हैं ताकि आतंकियों के साथ मिलकर किसी बैट-हमले को अंजाम दिया जा सके. लेकिन जब इन सबमें कामयाब नहीं हो पाया तो आम लोगों को एलओसी पार करने के लिए भेज रहा हैं जैसाकि शुक्रवार की घटना में सामने आया.