Pakistan Sent Drugs To India: आर्थिक रूप से तबाही की कगार पर खड़ा पाकिस्तान भारत में आए दिन हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है. उसकी इस हरकत से परेशान पंजाब के राज्यपाल ने तो यहां तक कह दिया है कि भारत को पाकिस्तान के नशीले ठिकानों पर एक बार और सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत है. 


सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार (9 जून) आधी रात में सीमा पर रूटीन गश्त के दौरान पंजाब के अमृतसर सेक्टर में राय गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया. बीएसएफ ने ट्ववीट करके बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सीमा से आते हुए ड्रोन की आवाज सुनी, इस आवाज को सुनते ही जवानों ने इस ड्रोन को मार गिराया और इसके साथ भेजे जा रहे ड्रग को बरामद कर लिया.






क्या बोले बीएसएफ अधिकारी?
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सीमा पार से ऐसी हरकत करने की कोई कोशिश की गई हो. उन्होंने कहा, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जहां पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रग्स भेजा गया हो. 


इससे पहले बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार (7 जून) को रात नौ बजे बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर में भैनी राजपुताना गांव के पास ड्रोन की आवाज सुनी, जिसके बाद उन्होंने गालियां चलाईं. उन्होंने बताया कि ठीक उसी समय बीएसएफ जवानों ने तरन तारन में पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को वान गांव के पास आते देखा और उसे मार गिराया. 


बाद में भारत में मौजूद उसके तस्कर उस पैकेट को लेकर मोटरसाइकिस से भाग रहे थे लेकिन उसी समय बीएसएफ ने उन मोटरसाइकिल सवारों को इंटरसेप्ट कर लिया लेकिन वह तस्कर मोटरसाइकिल और पैकेट दोनों छोड़कर भाग गए.


 Aurangzeb Incarnation: 'औरंगजेब का पुनर्जन्म हैं शरद पवार', बीजेपी नेता नीलेश राणे बोले- चुनाव आते ही करने लगते हैं मुस्लिमों की चिंता