नई दिल्ली: अपनी अजीबो-गरीब हरकतों के लिए मशहूर पाकिस्तानी पॉप सिंगर रबी पीरजादा एक बार फिर नया ड्रामा लेकर आयी हैं. ट्विटर पर पोस्ट की गई फोटो में रबी पीरजादा ने इस बार नकली विस्फोटकों से भरी जैकेट पहन रखी है. इस तस्वीर को अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए पीरजादा ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ धमकी भरी बातें लिखी हैं.


तस्वीर में पीरजादा किसी फिदायीन हमलावर की तरह नजर आ रही हैं. गानों से ज्यादा अपनी हरकतों के लिए मशहूर पीरजादा अकसर इस तरह की हरकतें करती रहती हैं. इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर 50 सेकेंड वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में वो भारत और पीएम नरेंद्र मोदी पर सांपों और मगरमच्छों से हमले की धमकी दे रही थीं.



दुनिया के सामने बेनकाब हुआ पाकिस्तान, मुजफ्फराबाद में आजादी की मांग को लेकर फिर हुए विरोध-प्रदर्शन


इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में वन्यजीव संरक्षण और उद्यान विभाग ने पीरजादा के खिलाफ जंगली जानवरों को खरने के लिए कार्रवाई भी थी. इन जानवरों में चार अजगर, एक मगरमच्छ और सांप शामिल थे. विभाग ने गायक के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई की. अधिनियम के अनुसार, विदेशी जानवरों जैसे कि मगरमच्छ, सांप, अजगर और अन्य सरीसृपों को रखना प्रतिबंधित है.


पाकिस्तान की ओर से भारत सीमा में आते दिखे 3 ड्रोन, बीएसएफ ने दागी गोलियां


पाकिस्तानी सिंगर पीरजादा अब नई तस्वीर सामने आने के बाद फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई. भारत के यूजर उनके इस ड्रामे का मजाक उड़ा रहे हैं . सिर्फ भारत की नहीं पाकिस्तान के यूजर भी रबी पीरजादा पर सोशल मीडिया का उपयोग लापरवाही से करने का आरोप लगा रहे हैं.


एक यूजर ने लिखा, ''आप अपने राष्ट्रीय परिधान में बहुत सुंदर लग रही हैं. क्या वे आपको कभी-कभी महिलाओं के सामान्य कपड़े पहनने देते हैं? आप उनमें और भी बेहतर दिखेंगी. लेकिन फिर मुझे लगता है कि केवल सभ्य लोग ही ऐसा करते हैं. ओह वेल'