India And Pakistan Nuclear Warhead: पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto) ने पीएम मोदी (PM Modi) को 'गुजरात का कसाई' बताया. उसके एक दिन बाद अब पाकिस्तान की एक और मंत्री शाजिया मारी ने भारत को परमाणु युद्ध (Nuclear War) की धमकी दी. यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी है. 


शाजिया मारी ने कहा, "भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. हमारी परमाणु स्थिति चुप रहने के लिए नहीं है. जरूरत पड़ने पर हम पीछे नहीं हटेंगे." उनके इस बयान के बाद अब लोगों में फिर से परमाणु बमों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि पाकिस्तान और भारत में में कौन सबसे ज्यादा ताकतवर है?


भारत-पाकिस्तान के पास कितने परमाणु हथियार?


फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (FAS) के ताजा अनुमान के मुताबिक, आज दुनिया में लगभग 12,700 वॉरहेड या परमाणु हथियार हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा 5,977 हथियार रूस के पास हैं. रूस इस लिस्ट में टॉप पर है. अब अगर भारत की बात करें तो स्वीडिश हथियारों की निगरानी करने वाली संस्था स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के अनुसार, 2022 में जनवरी महीने तक भारत के पास परमाणु हथियारों के जखीरे की संख्या 156 से 160 हो गई थी. वहीं पाकिस्तान के पास 165 वॉरहेड हैं.


चीन, रूस और अमेरिका के पास कितने परमाणु हथियार?


स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस इंस्टीट्यूट के ताजा अनुमान के अनुसार, चीन के पास अनुमानित 350 परमाणु हथियार हैं. हालांकि, परमाणु हथियारों की होड़ रूस और अमेरिका के बीच है. रूस के पास 5,977 और अमेरिका के पास 5,428 परमाणु हथियार हैं. अमेरिका और रूस के पास दुनिया भर के परमाणु हथियारों का 90% हिस्सा है. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत अपने परमाणु शस्त्रागार का आधुनिकीकरण करने के लिए लगातार आगे बढ़ रहा है. उदाहरण के लिए 36 नए राफेल फाइटर जेट्स, सुखोई-30MKI, मिराज-2000 और जगुआर ने भी भारतीय सेना को नई मजबूती दी है.


ये भी पढ़ें- Pakistani Drone in India: पंजाब के गुरदासपुर में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF जवानों ने की फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी