जम्मू: पिछले करीब एक सप्ताह से जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी के चलते जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त है वहीं जम्मू के राजौरी और पुंछ जिले से सटी एलओसी पर घुसपैठ के सारे रास्ते बंद हो गए हैं. इन रास्तों से घुसपैठ कराने में नाकाम पाकिस्तान ने अब अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों से घुसपैठ कराने की योजना बनाई है.


जम्मू में बीएसएफ ने गश्त बढ़ाई
जम्मू में सुरक्षा एजेंसी ने इस बाबत अलर्ट जारी किया है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ करवा कर न केवल इन आतंकियों को ट्रकों के जरिए श्रीनगर भेजेगा बल्कि जम्मू में भी सैन्य और कहीं अहम ठिकाने उसके निशाने पर है, जिसके बाद जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. एजेंसियों के इस अलर्ट के बाद जम्मू में बीएसएफ ने करीब 200 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त बढ़ा दी है.


अंतरराष्ट्रीय सीमा के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है
सीमा पर बीएसएफ के जवान न केवल पैदल गश्त कर रहे हैं, बल्कि वाहनों के सहारे भी इस पूरी अंतरराष्ट्रीय सीमा के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. सीमा पर खराब मौसम और यहां उगी जंगली घास आतंकियों के घुसपैठ के लिए मददगार साबित हो रहे हैं, लेकिन यहां तैनात बीएसएफ जवानों हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.


हथियार और पैसा पहुंचाने के लिए पाकिस्तान ड्रोन का भी इस्तेमाल कर सकता है
खुफिया एजेंसियों ने अपने अलर्ट में यह भी कहा है कि जम्मू कश्मीर में सक्रिय अपने आतंकियों तक हथियार और पैसा पहुंचाने के लिए पाकिस्तान ड्रोन का भी इस्तेमाल कर सकता है. खुफिया एजेंसी के इस अलर्ट के बाद बीएसएफ के जवान सीमा से सटे इलाके में ऑपरेशन चला रहे हैं और इस इलाके का चप्पा-चप्पा खंगाल रहे हैं. बीएसएफ के जवान इस इलाके पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं ताकि अगर पाकिस्तान ड्रोन के जरिए हथियार या पैसा इस इलाके में गिराता है तो उसकी इस साजिश का भी को भी बेनकाब किया जाए.


एंटी टनलिंग ऑपरेशन भी चला रही है बीएसएफ
जम्मू में पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ एंटी टनलिंग ऑपरेशन भी चला रही है. इस ऑपरेशन में बीएसएफ सीमा के साथ लगे पूरे इलाके को खंगाल कर इस बात का पता लगाता है कि कहीं पाकिस्तान किसी सुरंग के जरिए आतंकी भेजने की फिराक में तो नहीं है. इस ऑपरेशन में इलाके के चप्पे-चप्पे को खंगाला जाता है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि उस इलाके में कोई सुरंग का मुहाना ना हो. पाकिस्तान के इस नई साजिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षाबलों ने सीमा के साथ साथ जम्मू के अंदरूनी इलाकों में भी गश्त और निगरानी बढ़ा दी है. और साथ ही जम्मू सीमा का नेशनल हाईवे पर भी सुरक्षा को पुख्ता कर दिया गया है.


लद्दाख: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा ड्रैगन, भारतीय सीमा के अंदर पकड़ा गया चीनी सैनिक, सेना कर रही पूछताछ