पाकिस्तान को 48 घंटे में पायलट को रिहा करना पड़ा- अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के भीतर घुसी और आतंकवादी अड्डों को ध्वस्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को साबित किया.
गोड्डा: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान पहले भारतीय जवानों के सिरकटे शव लौटाता था लेकिन अब उसे भारतीय वायुसेना के पकड़े गए पायलट को 48 घंटे के भीतर रिहा करना पड़ा. शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ''अब परिवर्तन देखिये. 48 घंटे के भीतर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा कर दिया गया और वह हमारे बीच हैं.''
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के भीतर घुसी और आतंकवादी अड्डों को ध्वस्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को साबित किया.
अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि यूपीए दो सरकार ने झारखंड को 55,253 करोड़ रुपये दिये जबकि केंद्र की बीजेपी नीत एनडीए सरकार ने राज्य में अन्य विकास परियोजनाएं संचालित करने के अलावा 3.13 लाख करोड़ रुपये मुहैया कराये हैं. शाह ने कहा, ''10 सालों तक यूपीए सरकार (केंद्र में) सत्ता में थी. मैं पूछना चाहूंगा कि आपने झारखंड को क्या दिया.''
राफेल फैसले पर कल दोबारा विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट, मामले से जुड़ी 2 और अर्ज़ियों पर भी सुनवाई
यह भी देखें