पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, जवाबी फायरिंग में घायल हुआ भारतीय जवान शहीद
ईद से ठीक पहले जम्मू के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग कर दी. जिसकी जवाबी फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए सिपाही रोहित कुमार शहीद हो गए हैं.
जम्मू: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. ईद से ठीक पहले जम्मू के राजौरी सेक्टर में फायरिंग की गई है. पाकिस्तान की तरफ से हुई इस फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया.
पवित्र ईद वाली रात भी पाकिस्तान अपनी नापाक साजिशों से बाज़ नहीं आया. आतंकियों को भारतीय सीमा में धकेलने के मक़सद से इस साल अब तक पाकिस्तान रिकॉर्ड तोड़ युद्धविराम उल्लंघन कर चुका है. शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात पाकिस्तान ने एक बार फिर आतंकियों को घुसपैठ कराने के मकसद से जम्मू के राजौरी सेक्टर में फायरिंग की है.भारतीय सेना ने भी इस फायरिंग का करारा जवाब दिया. वहीं पाकिस्तान की इस फायरिंग में सिपाही रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां इलाज के दौरान ही सिपाही रोहित ने अपने प्राणों की आहुति दे दी. सिपाही रोहित कुमार हिमांचल के हमीरपुर के रहने वाले हैं.
बता दें कि इससे पहले भी भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान की तरफ से भी लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने केरनी कस्बा और शाहपुर सेक्टर में फायरिंग की थी. जिसका भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया था.
इसे भी देखें
नोएडा: सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी की इमारत का एक हिस्सा ढहा, हादसे में दो मजदूरों की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 230 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 9 हजार के पार