जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने किया सीज फायर का उल्लंघन, गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद
पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने नापाक कारनामों को अंजाम दिया है. जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में एक बार फिर से पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया है. इस गोलीबारी में दो भारतीय जवान शहीद हुआ है, वहीं चार जवान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.
जम्मूः पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. हाल ही में पाकिस्तान की ओर से सीज फायर का उल्लंघन किया गया था. जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया था. वहीं खबर मिल रही है कि फिर से पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में बिना किसी उकसावे के सीज फायर का उल्लंघन किया गया है. इस सीज फायर उल्लंघन में भारत के दो जवान शहीद और चार जवान घायल हुए हैं.
श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार सुबह कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लघन करते हुए मोर्टार दागे और अन्य हथियारों से गोलीबारी की.’’
उन्होंने बताया कि सीमा पार से गोलीबारी में दो सैनिक शहीद हो गए और चार अन्य घायल हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ घायलों को वहां से निकाल लिया गया है और पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है.’’ बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीज फायर का उल्लंघन किया था. यहां नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी करके और मोर्टार के गोले दागे, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की सेना पिछले पांच दिन से पुंछ में बस्तियों को निशाना बना रही है. गोलेबारी में मंगलवार को कई जानवर घायल हो गए थे. पाकिस्तान ने सितंबर में 47 बार संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया. इससे पहले राजौरी के केरी सेक्टर में भी पाकिस्तानी सेना ने दो सितंबर को संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया था और इस दौरान एक जेसीओ शहीद हो गया था.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना वायरसः मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे सामने आए 2,004 नए मामले, 35 और लोगों की हुई मौत
कोरोना वायरसः गुजरात में सामने आए संक्रमण के 1390 नए मामले, 11 मरीजों की मौत