श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में शाम के करीब 6:30 बजे भारी गोलीबारी की और मोर्टार दागे. जिसके बाद भारतीय सेना ने भी मुहंतोड़ जवाब दिया. कल भी राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की सेना ने अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की थी.
पाकिस्तान सीमा पर ऐसे समय में गोलीबारी कर रहा है जब भारत ने उसे पुलवामा हमले के बाद सख्त हिदायद दी है. 14 फरवरी को पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफीले को निशाना बनाते हुए हमला किया था. हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.
भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पिछले 15 सालों में सबसे ज्यादा संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं 2018 में हुईं. 2018 में संघर्ष विराम उल्लंघन की 2936 घटनाएं सामने आईं.
जयपुर सेंट्रल जेल में पाकिस्तानी कैदी की हत्या, टीवी की आवाज घटाने-बढ़ाने को लेकर हुआ था विवाद