जम्मू-कश्मीर: राजौरी में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए पाकिस्तानी आतंकियों के हमले के बाद चौथा दिन है जब पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पुलवामा आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे.
जम्मू: पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे गांवों और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शाम करीब सवा पांच बजे पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के मोर्टार से गोले दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.’’
प्रवक्ता ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान ने एलओसी पर अपना नापाक मंसूबा जारी रखा है. भारतीय सेना मजबूती और प्रभावी तरीके से मुंहतोड़ जवाब दे रही है.’’ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने सीमा पार से कलसिया, मानपुर और गनिया सहित कई गांवों पर दर्जनों मोर्टार दागे.
अधिकारी ने बताया कि अंतिम समाचार मिलने तक गोलाबारी जारी थी और इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए पाकिस्तानी आतंकियों के हमले के बाद चौथा दिन है जब पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पुलवामा आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे.