नई दिल्ली: भारत की लगातार जवाबी कार्रवाई के बावजूद पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी हैं. पाकिस्तान ने आज एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सीज़फायर का उल्लंघन किया.
पाकिस्तान की इस नापाक हरकत में भारत के दो जवान शहीद हो गए. जिस वक्त पाकिस्तान की तरफ से अचानक हमला हुआ उस वक्त जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे.
बडगाम में मुठभेड़ में हिजबुल के 3 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में कल रात से जारी एनकाउंटर में सुरक्षा बलों को आज सुबह बड़ी कामयाबी मिली. सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया. एनकाउंटर के बाद आतंकियों की तलाश के लिए आसपास के इलाके सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया.
सोमवार को हुआ अमरनाथ यात्रा पर हमला
सोमवार को कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद के पूरी घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.