J&K: कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक के 3 रेंजर्स ढेर
पाकिस्तान ने सुबह सात बजे सीजफायर का उल्लंघन किया. उसने मोर्टार दागे. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की हरकत का जवाब दिया. भारत की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन सैनिक मारे गए.
नई दिल्ली: पाकिस्तान अपनी कायराना करतूतों से बाज नहीं आ रहा है. आज पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. सुबह सात बजे पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा और मोर्टार दागे. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की हरकत का माकूल जवाब दिया. भारत की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन सैनिक मारे गए. अभी तक भारत के किसी सैनिक के शहीद होने की खबर नहीं है. करीब 10 घंटे तक दोनों के बीच फायरिंग हुई. शाम साढ़े पांच बजे फायरिंग बंद हुई.
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सेना पहले से अलर्ट पर
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत ने पहले से ही सेना को अलर्ट पर रखा हुआ है ताकि वह पाकिस्तान की किसी भी तरह के मंसूबे पर पानी फेर सकें. 15 अगस्त के मद्देनजर एलओसी के आसपास सेना अलर्ट पर है और कड़ी चौकसी बरती जा रही है. इसी तरह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास, खास कर संवेदनशील क्षेत्रों में बीएसएफ कड़ी निगरानी कर रहा है.
यह भी देखें