पुंछ: पाक की गोलाबारी में 5 नागरिक घायल, जवाबी कार्रवाई में पाक की सात चौकियां तबाह
भारतीय सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान की करीब 7 चौकियां तबाह हो गई हैं, पाकिस्तान के तीन सैनिक भी मार गिराए गए हैं. भारतीय सेना की कार्रवाई की पुष्टि खुद पाकिस्तान की सेना ने की है.
![पुंछ: पाक की गोलाबारी में 5 नागरिक घायल, जवाबी कार्रवाई में पाक की सात चौकियां तबाह Pakistan violates ceasefire in poonch, Indian Army destroyed Seven Pak posts पुंछ: पाक की गोलाबारी में 5 नागरिक घायल, जवाबी कार्रवाई में पाक की सात चौकियां तबाह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/03062740/army-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू-कश्मीर: एलओसी पर पाकिस्तान नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन जारी है, पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल LOC से सटे रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा हैं. पुंछ के शाहपुर सेक्टर और राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने भारी मोर्टार दागे गए और गोलीबारी की गई है, कई गावों में घरों को नुकसान पहुंचा है. फायरिंग से पुंछ के शाहपुर में पांच नागरिक घायल हुए है.
पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर उल्लंघन के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान की करीब 7 चौकियां तबाह हो गई हैं, पाकिस्तान के तीन सैनिक भी मार गिराए गए हैं.
भारतीय सेना की कार्रवाई की पुष्टि खुद पाकिस्तान की सेना ने की है. युद्धविराम उल्लंघन का जवाब देने के लिए सेना तोप और ATGM मिसाइल का इस्तेमाल कर रही है. पाकिस्तान के रखचिकरी, रावलकोट, नकियाल, शाहपुर-कांडी, कोटली और भिंबर इलाकों में भारी नुकसान हुआ है.
भारत ने एलओसी पर जहां पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की है वो इलाका पुंछ , मेंढर, केजी सेक्टर और अखनूर के पास पड़ता है. भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराकर पाकिस्तान ने एलओसी से सटे अपने रिहायशी इलाके खाली करवा दिए हैं. इस साल अब तक पाकिस्तान की तरफ से 685 बार युद्धविराम उल्लंघन हो चुका है.
परसों पाकिस्तान की तरफ से हुई भारी गोलाबारी में बीएसएफ के जवान इंस्पेक्टर टी एलेक्स लालमिनलून शहीद हो गए थे, जबकि पांच साल की एक बच्ची की भी मौत हो गई. शहीद एलेक्स को जम्मू में श्रद्धांजलि दी गई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)