पाकिस्तान ने एलओसी पर सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
सीमा पर तैनात भारतीय जवानो ने इस गोलीबारी का करारा जवाब दिया और दोनों तरफ से फायरिंग सुबह तक जारी रही. इस फायरिंग में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आयी है.
जम्मू: बीती रात पाकिस्तान ने जम्मू में अखनूर और हीरानगर सेक्टर में गोलीबारी कर सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया. पाकिस्तान ने घुसपैठ करवाने के इरादे से जम्मू में सटी एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर इस साल अब तक 2400 से अधिक बार युद्धविराम उल्लंघन किया है. घुसपैठ करवाने के मक़सद से पाकिस्तानी रेंजर्स ने सोमवार रात करीब 12 बजे जम्मू के अखनूर और हीरानगर सेक्टर में गोलीबारी शुरू कर दी.
सीमा पर तैनात भारतीय जवानो ने इस गोलीबारी का करारा जवाब दिया और दोनों तरफ से फायरिंग सुबह तक जारी रही. इस फायरिंग में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आयी है.
जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्ट कर्नल देवेंद्र आनंद के मुताबिक पाकिस्तान यह फायरिंग सुरक्षाबलों का ध्यान भटकने के मक़सद से कर रहा है ताकि वो घुसपैठ को आजम दे सके. लेकिन, सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तान की हर नापाक साजिश का जवाब उसी की भाषा में दे रहे है.