जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाक सैनिकों ने की गोलीबारी, भारत ने दिया जवाब
सेना के अधिकारी के मुताबिक भारतीय सैनिकों ने समुचित जवाबी कार्रवाई की. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
नई दिल्लीः पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आज संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की. एक सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी की. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने गोलीबारी का समुचित जवाब दिया. अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के भारतीय चौकियों को सुबह 11 बज कर करीब 50 मिनट पर निशाना बनाया.
Jammu & Kashmir: Ceasefire violation by Pakistan in Uri sector since 11.50 am.
— ANI (@ANI) February 24, 2018
अधिकारी के मुताबिक भारतीय सैनिकों ने समुचित जवाबी कार्रवाई की. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पाकिस्तानी सेना के नियंत्रण रेखा से सटे सैन्य और नागरिक ठिकानों पर अंधाधुंध गोलीबारी करने के चलते लगभग 500 स्थानीय निवासियों को अपना घर, मवेशी और खेत छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन करना पड़ा है.
वहीं जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने गांवों को निशाना बनाते हुए आज मोर्टार गोले दागे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘नौशेरा सेक्टर के लाम इलाके में सीमापार से पाकिस्तानी सैनिकों ने शाम करीब सवा छह बजे मोर्टार गोले दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की.’’ अधिकारी ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों पक्षों के बीच करीब 15 मिनट तक गोलीबारी हुई. अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तानी गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.