जम्मू: समूचे उत्तर भारत में ठंड के साथ कोहरे ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं पाकिस्तान इस मौसम का फायदा उठाकर गणतंत्र दिवस से ठीक पहले जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से ज्यादा से ज्यादा आतंकी घुसपैठ कराने की फिराक में है. पूरे उत्तर भारत की तरह जम्मू भी शीत लहर के प्रकोप में है. शीत लहर के चलते न केवल प्रदेश में ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है बल्कि कोहरे की घनी चादर ने भी यहां लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी है.


सीमा पर कोहरे और जंगली घास (सरकंडा) ने यहां के सीमा प्रहरियों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस से पहले पाकिस्तान ने जम्मू के सांबा, कठुआ में सटी अपनी सीमा पर कहीं लॉन्चिंग पैड एक्टिव किए हैं, जहां पर करीब डेढ़ सौ से 200 आतंकी भारत में घुसने की फिराक में है. वहीं सीमा पर ड्यूटी दे रहे बीएसएफ के जवानों के लिए यह कोहरा और मौसम अलग ही चुनौती लेकर आया है. पाकिस्तान पहले ही न केवल सीमा पर घुसपैठ कराने की फिराक में रहता है बल्कि सुरंग खोदकर भी आतंकियों को इस पार भेजने की कोशिश में रहता है.


चुनौतियों ने निपटने के लिए तैयार


वहीं सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों का काम पाकिस्तानी ड्रोन ने भी बढ़ा दिया है. सीमा पर हथियार और गोला बारूद भारत में पहुंचाने के लिए पाकिस्तान ड्रोन भी उड़ा रहा है. ऐसे में मौसम की विपरीत परिस्थितियां यहां के जवानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं. सीमा पर बेशक पाकिस्तान की तरफ से चुनौतियां कई हो, लेकिन यहां तैनात बीएसएफ के जवान हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं. जवानों का दावा है कि पाकिस्तान की हर साजिश को नाकाम करने के लिए बीएसएफ के जवान सीमा पर डटे हुए हैं.


सीमा पर तैनात जवानों का कहना है कि ट्रैनिंग के दौरान ही उन्हें इस तरह की विपरीत मौसम की परिस्थितियों और दुश्मन पर नजर रखने की सख्त ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके चलते पाकिस्तान कभी भी अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होता. गणतंत्र दिवस के आसपास पाकिस्तान की इस साजिश से निपटने के लिए न केवल सुरक्षाबलों ने सीमा पर मुस्तैदी तेज कर दी है बल्कि सीमा से शहर तक के रास्तों पर भी विशेष नाके लगाए गए हैं. वहीं, सीमा और आसपास के इलाकों में हर अनजान शख्स पर भी नजर रखी जा रही है और कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:
Photos: कश्मीर में बर्फ बनी डल झील, पाइपों में भी जम गया पानी, सर्दी ने 30 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड
बीच रास्ते में ही मासूम की अपने पिता के कंधे पर थम गईं सांसे, कश्मीर में सर्दी का कहर