नई दिल्ली: आंतक को पनाह देने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान को भारत अब सबूतों के साथ बेनकाब करेगा. भारत के पास कश्मीर में सक्रिय 273 आतंकियों का पूरा ब्योरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 273 आतंकियों की इस लिस्ट को डॉजियर के तौर पर संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रख सकते हैं. पीएम मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में आतंकिस्तान के खिलाफ लड़ाई का आह्वान कर चुके हैं.


107 आतंकी पाकिस्तानी और 166 स्थानीय हैं


भारत पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को चुन चुनकर निशाने पर भी ले रहा है. कश्मीर में सक्रिय 273 आतंकियों का पूरा ब्योरा एबीपी न्यूज़ के पास भी है. लिस्ट के मुताबिक कश्मीर में अभी कुल 273 आतंकवादी सक्रिय हैं. इनमें 107 आतंकी पाकिस्तानी और 166 स्थानीय शामिल हैं. 100 आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के, 112 लश्कर ए तैयबा के, 58 जैश-ए-मोहम्मद के और 3 अल बदर के आतंकी हैं.


सेना प्रमुख ने कहा- बालाकोट में फिर सक्रिय हैं आतंकी, 26 फरवरी को एयर फोर्स ने तबाह किए थे कैंप


ये आतंकवादी कश्मीर के सोपोर, हंडवाड़ा, बारामूला, बांदीपुरा, कुपवाड़ा, श्रीनगर बडगाम, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में फैले हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी इस लिस्ट को डॉजियर के तौर पर संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रख सकते हैं. यानी भारत पाकिस्तान को सबूतों के साथ बेनकाब करने को तैयार है. पीएम मोदी ने साफ कह दिया है कि भारत अब समस्यायों से जूझने में नहीं बल्कि उन्हें जड़ से खत्म करने में यकीन रखता है.


मोदी ने किया आतंकवाद के खिलाफ ‘निर्णायक लड़ाई’ का आह्वान


हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ ‘‘निर्णायक लड़ाई’’ का आह्वान करते हुए आतंकवाद का समर्थन करने पर पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के भारत के फैसले से उन लोगों को दिक्कत हुई जो अपने देश को नहीं संभाल सकते.


यह भी पढें-


कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर ट्रंप ने इमरान से पूछा- कहां से लाते हो ऐसे पत्रकार?


इमरान खान का कश्मीर कार्ड एक बार फिर फेल, ट्रंप बोले- मध्यस्थता तभी जब भारत तैयार


तय नहीं था कोई कार्यक्रम, अचानक जलवायु परिवर्तन पर पीएम मोदी का भाषण सुनने पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप