India-Pakistan Relations: पाक‍िस्‍तान ने दो नागर‍िकों की हत्‍या में भारत की संल‍िप्‍तता के आरोप लगाकर नया प्रोपेगेंडा छेड़ा है. भारत ने पड़ोसी मुल्‍क के इन आरोपों को खार‍िज किया है. भारत ने इसे पाकिस्तान की ओर से दुष्प्रचार किए जाने का ताजा प्रयास बताया है.    


भारत ने कहा क‍ि जैसा कि दुनिया जानती है, पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद, संगठित अपराध और अवैध अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों का केंद्र रहा है. भारत और कई अन्य देशों ने सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह आतंक और हिंसा के अपने कल्‍चर को समाप्‍त करे. 


'अपने कुकर्मों के लिए दूसरों को दोषी ठहराना न्यायोचित नहीं' 


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का कहना है क‍ि पाकिस्तान जो बोएगा वही काटेगा... अपने कुकर्मों के लिए दूसरों को दोषी ठहराना न तो न्यायोचित हो सकता है और न ही क‍िसी समस्‍या का कोई समाधान. इस तरह की हरकतें पाक‍िस्‍तान की ओर से क‍िए जा रहे दुष्‍प्रचार के ताजा उदाहरण हैं. 


पाकिस्तान ने लगाए ये आरोप  


पाकिस्तान ने गुरुवार (25 जनवरी) को दावा किया कि उसके पास पिछले साल सियालकोट और रावलकोट में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 2 पाकिस्तानी आतंकवादियों की हत्या और कथित 'भारतीय एजेंट' के बीच संबंधों के 'पुख्‍ता सबूत' हैं. 


उधर, विदेश सचिव मुहम्मद साइरस सज्जाद काजी ने भी आरोप लगाया क‍ि भारत पाकिस्तान के 'अतिरिक्त-क्षेत्रीय और न्यायेतर हत्याओं' में शामिल रहा है. 






इन हत्‍याओं पर पाक‍िस्‍तान मढ़ रहा दोष 


आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के प्रमुख सहयोगी और पठानकोट में भारतीय वायु सेना बेस पर 2016 के हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ को 11 अक्टूबर, 2023 को पंजाब प्रांत के सियालकोट की एक मस्जिद में गोली मार दी गई थी. वहीं, 8 सितंबर, 2023 को प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े रियाज अहमद उर्फ अबू कासिम की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. 


यह भी पढ़ें: रिपब्लिक डे परेड के लिए कौन हैं चीफ गेस्ट, शेड्यूल से लेकर सुरक्षा के इंतजाम तक, जानें सब