नई दिल्ली: लोकसभा में आज विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान ने दुनिया भर के दूतावासों में कश्मीर डेस्क की स्थापना की है. इस डेस्क के जरिए वो लोगों को रेडिकलाइज करके हिंसा फैलाना चाहता है. साथ ही झूठा प्रोपेगेंडा फैलाना चाहता है.
ऐसे में भारत ने सभी देशों को इस डेस्क के खतरे के बारे में आगाह किया है. सरकार ने ऐसे सभी देशों को ये कहा है कि उनकी धरती से इस तरह के हिंसा करने की तैयारी चल रही है. लोकसभा में एक सवाल के जवाब में विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि हमें अगस्त में पाकिस्तान की इस नई साजिश का पता लगा है.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का विरोध पाकिस्तान शुरू से ही करता रहा है. इस मुद्दे को पाकिस्तान में यूएन में भी उठाया. लेकिन उसे कहीं से कोई कामयाबी नहीं मिली थी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कश्मीरी लोगों के अधिकारों के लिए अपनी आवाज उठानी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
गूगल ने की मोस्ट पॉपुलर ऐप्स की लिस्ट जारी, क्या आपने कर रखा इन एप्स को इंस्टाल?
हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड, फास्ट ट्रैक कोर्ट का भी गठन