लाहौर: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक सुरक्षा बल कर्मी को बस इसलिए सज़ा दी गई क्योंकि उसने एक भारतीय गाना गाया. पाकिस्तान के हवाई अड्डा सुरक्षा बल की एक महिला कर्मी ने पाकिस्तानी झंडे वाली टोपी पहन भारतीय गाना गुनगुना दिया जिसके लिए उसे सज़ा दी गई. इस गाने का एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर वायरल हो रहा गया था, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच का आदेश दिया था.
हवाई अड्डा सुरक्षा बल (एएसएफ) ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 25 साल की महिला कर्मचारी के वेतन और भत्तों में दो साल तक वृद्धि पर रोक लगा दी है. अधिकारियों ने उसे आगाह किया है कि अगर वो भविष्य में आचार संहिता का फिर से उल्लंघन करती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
देश के नवनिर्वाचित पीएम इमरान खान ने चुने जाने के बाद वैसे तो कई बार शिगुफा छोड़ा है कि अगर भारत दोस्ती का एक कदम आगे बढ़ाता है तो पाकिस्तान दो कदम आगे बढ़ाएगा. लेकिन जो देश भारत में बने गाने को गुनगुनाने के लिए अपने नागरिक को सज़ा दे सकता है उससे किन कदमों को आगे बढ़ाने या किन मसलों को हल करने की उम्मीद की जा सकती है.
ये है वो वीडियो जिसके लिए लड़की को मिली है सज़ा