दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड से पहले शनिवार देर रात दिल्ली की खान मार्केट के पास पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने से हड़कंप मच गया. पुलिस कंट्रोल रूम में इस बात की सूचना मिलते ही नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के आला अधिकारी और पीसीआर मौके पर पहुंच गई.
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो नारे लगाने वाले और कुछ स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी हो रही थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सबूत के तौर पर कुछ वीडियो भी दिए हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारियों ने की पूछताछ
कुछ दिनों में गणतंत्र दिवस समारोह है. ऐसे में पार्लियामेंट से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर इस तरह की सूचना मिलने के बाद देर रात को ही आला अधिकारी पूछताछ करने के लिए मौके पर पहुंच गए. शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा परिवार घूमने फिरने निकला था.
देर रात को इन्होंने घूमने के लिए साइकिल किराए पर ली और फिर दोनों परिवार के बीच साइकिल की रेस लगने लगी. जिसमें एक टीम का नाम पाकिस्तान रखा गया. आपस की इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान नाम की जीत गई जिसके बाद वह परिवार पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाने लगा.
पुलिस जांच में फिलहाल मामला संदिग्ध नहीं
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला फिलहाल संदिग्ध नजर नहीं आ रहा है लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दोनों परिवारों से घंटों पूछताछ की गई है.
यह भी पढ़ें.
दिल्ली एम्स में भर्ती हुए लालू यादव, निमोनिया होने की पुष्टि, किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही