Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार अपनी गतिविधियों को तेज करते जा रहे हैं. जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा आम लोगों को मारे जाने का क्रम लगातार जारी है. हाल ही में आतंकियों ने श्रीनगर में दो शिक्षक सपिंदर कौर और दीपक चांद की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि के माहौल को बाधित करने के लिए पाकिस्तान हाइब्रिड आतंकवादियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.


पाकिस्तान एजेंसियां कर रही हाइब्रिड आतंकवादियों का इस्तेमाल


दरअसल शीर्ष सरकारी सूत्रों की ओर से गुरुवार को जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लगातार जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि के माहौल को खराब करने के लिए हाइब्रिड आतंकवादियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. फिलहाल यह जानकारी ऐसे समय में आई जब श्रीनगर में आतंकियों ने दो शिक्षकों की हत्या कर दी थी.


'टारगेट करके की गई इन हत्याओं के लिए आतंकवादी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हाइब्रिड आतंकवादी ज्यादातर सामान्य नौकरियों में लगे हुए हैं और छोटे हथियारों का उपयोग करके ऐसी हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं. वे इस तरह की घटना को अंजाम देने के बाद अपनी सामान्य लाइफ में लौट आते हैं.'


सुरक्षाबलों ने शुरू की कार्रवाई


सुरक्षा बलों को इनमें से कई युवाओं के बारे में सूचना मिली है और कड़ी कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि ऐसे युवाओं की संख्या काफी ज्यादा है और उनकी पहचान तेजी से की जा रही है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में बीते तीन दिनों में कई आतंकी हमलों की सूचना मिली है. वहीं श्रीनगर के ईदगाह इलाके के एक सरकारी स्कूल में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में दो शिक्षकों की मौत हो गई.


इससे पहले बुधवार को श्रीनगर में आतंकियों ने एक फेरीवाले की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना लालबाजार के मदीना चौक के पास हुई जहां आतंकवादियों ने पीड़ित वीरेंद्र पासवान पर गोलियां चलाईं. पासवान बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले हैं और रेहड़ी-पटरी का काम करते हैं.  पुलिस ने बताया कि आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है.


इसे भी पढ़ेंः
Lakhimpur Kheri Case: गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के घर पर पुलिस ने चिपकाया नोटिस


Lakhimpur Kheri Case: राकेश टिकैत ने दी सरकार को चेतावनी, कहा- मंत्री की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन