नई दिल्ली: भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना का असली चेहरा बेनकाब करने वाला एक वीडियो जारी किया है. सेना ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना पीओके के गांववालों की आड़ लेकर लाइऩ ऑफ कंट्रोल पर भारतीय नागरिकों पर हमले कर रहा है. वहीं गांववाले में पाकिस्तान की इस फायरिंग की वजह से दहशत में रहने को मजबूर हैं.


दहशत में हैं गांववाले

वीडियो में गांव वाले कह रहे हैं, ‘’पिछली बार जब पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई थी तो हमारे गांव वालों को काफी नुकसान हुआ था.’’ गांव की एक महिला का कहना है, ‘’हमें दिन रात चिंता रहती है. यहां बहुत खतरा बना रहता है.’’ वहीं, एक अन्य शख्स ने बताया, ‘’पाकिस्तान की फायरिंग की वजह से हमारा बहुत नुकसान हुआ है. यहां कोई ऐसा घर नहीं बचा जहां पाकिस्तान ने फायरिंग नहीं की हो.’’

14 हजार बंकर्स बनाएगी भारतीय सेना

पाकिस्तानी सेना की तरफ से गांव वालों को जहां टारगेट किया गया है, वह राजौरी और पुंछ का इलाका है. गांव वालों की सुरक्षा के लिए सेना लोगों के घरों में ही बंकर्स बनाएगी. कहा जा रहा है कि सेना करीब 14 हजार बंकर बनाएगी ताकि लोगों को नुकसान न पहुंचे. क्योंकि अभी गांववालों को फायरिंग के वक्त कैंप्स में जाना पड़ता है. वहीं, बंकर्स बनने के बाद भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर सकेगी.

भारतीय सेना ने किया ट्वीट

वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना ने ट्वीट किया है, ‘’गैरपेशेवर और अनैतिक पाकिस्तानी सेना का असली चेहरा है. पाक अधिकृत कश्मीर से गांव वालों के पीछे छिपकर भारती लोगों को निशाना बना रहे हैं. भारतीय सेना अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. लोगों की मदद से सीमा के ग्रामीण इलाकों से मोर्टार शेल हटा रहे हैं.’’