पुणे: पुणे जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को 40 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय नागरिकता दी है. पुणे के जिलाधिकारी नव किशोर राम ने कहा, ''कुल 45 आवेदनों को बृहस्पतिवार को भारतीय नागरिकता के लिए मंजूरी दी गई.''


जिलाधिकारी ने बताया कि इन लोगों में से ज्यादातर आवेदन पाकिस्तानी नागिरकों के थे जबकि एक दो अफगानिस्तन और बांग्लादेश के नागरिकों के शामिल हैं. उन सभी को भारतीय नागरिकता दी गई है.





पुणे के अधिकारियों के मुताबिक इनमें से कुछ आवेदक बहुत पहले भारत आ गये थे और वे कई सालों से पुणे में रह रहे थे. उनमें से कुछ तो 40 साल पहले भारत आए थे.


अल्पेश ठाकोर छोड़ सकते हैं राहुल गांधी का साथ, हार्दिक पटेल 12 मार्च को कांग्रेस में होंगे शामिल


आतंकी हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र से झटका, आतंकवादियों की सूची से हटाने की अपील ठुकराई