नई दिल्ली: आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान के एक राजनयिक आमिर जुबैर सिद्दीकी उर्फ 'बॉस' को वांटेड सूची में डाल दिया है. साथ ही एनआईए ने सिद्दीकी की फोटो जारी करते हुए इससे जुड़ी खबर मिलने पर जानकारी देने का आग्रह किया है.


पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी आमिर जुबैर सिद्दीकी के खिलाफ एनआईए ने पिछले साल 23 मई को चार्जशीट (आरोपपत्र) दाखिल किया था. चार्जशीट के मुताबिक, जुबैर सिद्दीकी पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसे आरोप हैं.


सिद्दीकी पर भारत में स्थित अमेरिकी वाणिज्यिक दूतावास, बेंगलुरू में स्थित इलेक्ट्रॉनिक सिटी, इजरायली वाणिज्यिक दूतावास और दक्षिण भारत में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर हमले की साजिश रचने का आरोप है.


एनआईए ने बताया कि साजिश रचने के समय सिद्दीकी श्रीलंका के कोलंबो स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में काम करता था. यह पूरा मामला तब सामने आया था जब श्रीलंकाई मूल के मोहम्मद साकिर हुसैन की गिरफ्तारी हुई थी.


उसके बाद तमिलनाडु पुलिस की अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की क्यू शाखा ने 28 अप्रैल, 2014 को केस दर्ज किया था. उस पर आरोप था कि वह सिद्दीकी के निर्देश पर भारत में हमले करने आया था. गृह मंत्रालय के आदेश पर यह मामला एनआईए ने अपने अधिकार में ले लिया था.