Pakistani Drone: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से सुधरने बाज नहीं आ रहा है. वह लगातार भारत में अपनी आतंकी गतिविधियां बढ़ाने के लिए ड्रोन का सहारा ले रहा है. बीते कुछ समय में भारत-पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ड्रोन गतिविधि काफी बढ़ गई है. बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की मदद के लिए भेजे गए हथियार को सुरक्षाबलों ने बरामद किया था. वहीं अब पंजाब के गुरदासपुर में मंगलवार को पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए.


पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन की एक्टिविटी बढ़ती दिखाई दी है. हालांकि बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. गुरदासपुर बॉर्डर पर दो पोस्ट पर बीएसएफ जवानों को पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिए हैं. जिसके बाद BSF जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि BSF महिला जवानों ने 18 राउंड फायर की जबकि दूसरी पोस्ट पर पांच राउंड गोली चली.


बीते दिनों जम्मू में गिराए हथियार


इससे पहले जम्मू के सतवारी इलाके के फ्लाई मंडाल में 3 अक्टूबर को पाकिस्तान ने फिर से ड्रोन के जरिए हथियार गिराए थे. इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन से एक एम 4 राइफल, कुछ मैग्जीन और अन्य विस्फोटक गिराए गए थे. इससे पहले, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक बंकर पर ग्रेनेड फेंका थे, लेकिन इस विस्फोट में कोई नुकसान होने की खबर नहीं है.


पाकिस्तान ड्रोन के जरिए न केवल जम्मू कश्मीर में अहम सैनिक ठिकानों और शिविरों को निशाना बनाने की फिराक में है, बल्कि वह लगातार पिछले कुछ समय से सीमावर्ती इलाकों में हथियार, जाली करंसी और नशा भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है. पाकिस्तान अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार ड्रोन भेजकर जम्मू-कश्मीर में हथियार, नशे की खेप और नकली करेंसी भेजने के साथ- साथ सर्विलांस के मकसद से लगातार ड्रोन उड़ा रहा है. 


इसे भी पढ़ेंः
Jammu Kashmir News: आतंकियों ने डेढ़ घंटे के भीतर 3 लोगों की हत्या की, दवा कारोबारी, गोलगप्पा वाले के बाद तीसरे शख्स की गई जान


Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान की सोफिया हकीमी ने कहा- तालिबान फिर से 20 साल पुरानी व्यवस्था लागू करने पर आमादा है