BSF Shoots Down Drone: पंजाब के फिरोजपुर में बॉर्डर के पास दिखा चीन में बना पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने मार गिराया
BSF Shoots Down Drone: भारत-पाक सीमा पर इस समय ड्रोन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है यही कारण है कि पिछले सप्ताह रक्षा मंत्रालय ने भी एंटी ड्रोन सिस्टम सुरक्षाबलों को दिए थे.
![BSF Shoots Down Drone: पंजाब के फिरोजपुर में बॉर्डर के पास दिखा चीन में बना पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने मार गिराया Pakistani drone made in China seen near the border in Punjab's Ferozepur, shot down by BSF ANN BSF Shoots Down Drone: पंजाब के फिरोजपुर में बॉर्डर के पास दिखा चीन में बना पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने मार गिराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/dcf0cc616092175b983870f59172a1b1_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSF Shoots Down Drone in Punjab: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब में भारत और पाकिस्तान की सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया. BSF ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार की रात 11 बजकर 10 मिनट पर पाकिस्तानी सीमा की तरफ से भारतीय सीमा की तरह आकाश में चमकती हुई चीज आती दिखाई दी. यह चमकने वाली चीज धीरे-धीरे अंतररष्ट्रीय बॉर्डर से भारतीय सीमा में 300 मीटर अंदर और भारत-पाक सीमा पर लगाई गई फैंस से डेढ़ सौ मीटर भारतीय सीमा के अंदर आ गई.
बीएसएफ कर्मियों को शक हुआ कि यह ड्रोन ही है ऐसे में इसे विभिन्न उपकरणों आदि की मदद से चारों तरफ से घेरा गया और नीचे उतार लिया गया. ड्रोन जब नीचे उतरा तो पता चला कि वह चीन में बना हुआ ड्रोन था. सुरक्षा से जुड़े एक आला अधिकारी के मुताबिक चीन लगातार पाकिस्तान को ड्रोन सप्लाई कर रहा है जिनके जरिए पाकिस्तान भारतीय सीमा में जासूसी के अलावा हथियार विस्फोटक और मादक पदार्थ पहुंचाकर खूनी साजिश रच रहा है. अधिकारी के मुताबिक इस चीनी ड्रोन के पकड़े जाने के बाद इस शक को और बल मिला है कि जम्मू एयर बेस पर हुआ हमला भी चीनी ड्रोन के जरिए ही कराया गया था.
तलाशी अभियान लगातार जारी
बीएसएफ के मुताबिक ड्रोन से विस्फोटक हथियार या ड्रग्स क्या लाया गया था और इस डॉन का संचालन कहां से किया जा रहा था इस ड्रोन के जरिए क्या-क्या फोटोग्राफ खीचे गए थे इसकी तलाश में बीएसएफ और स्थानीय पुलिस का तलाशी अभियान लगातार जारी है. अधिकारियों को शक है कि इस ड्रोन के जरिए सीमा के अंदर कोई चीज जरूर गिराई गई रही होगी. भारत-पाकिस्तान सीमा पर इस समय ड्रोन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है यही कारण है कि पिछले सप्ताह रक्षा मंत्रालय ने भी एंटी ड्रोन सिस्टम सुरक्षाबलों को दिए थे.
1 साल में 70 बार दिखे ड्रोन
भारत-पाकिस्तान सीमा पर पिछले 1 साल के दौरान बीएसएफ को लगभग 70 बार ड्रोन दिखाई दिए हैं जिनमें से कुछ ड्रोन पकड़े गई जिनसे हथियार और मादक पदार्थ भेजे जा रहे थे लेकिन उनमें कोई भी चीन द्वारा निर्मित नहीं था डॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सुरक्षाबल द्वारा महत्वपूर्ण संस्थानों पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने का काम शुरू किया जा चुका है.
Ganga Expressway In Uttar Pradesh: गंगा एक्सप्रेस वे से इन शहरों को होगा फायदा, पीएम मोदी आज रखेंगे आधारशिला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)