Pakistani Drone Seen Inside Indian Territory: पंजाब में गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक स्थित बीएसएफ की चंदू वडाला पोस्ट के पास करीब ढाई सौ मीटर की ऊंचाई पर संदिग्ध ड्रोन देखा गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) देखा गया. भारतीय जवानों ने गोली चलाई तो ड्रोन पाकिस्तानी इलाके में वापस चला गया. इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. 


रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी ड्रोन करीब 15 सेकंड भारतीय क्षेत्र में रहा. सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने करीब 40 राउंड फायरिंग की और रोशनी के लिए छह बम दागे. इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तानी सीमा में चला गया. भारत के पंजाब का जिला गुरदासपुर पाकिस्तान की सीमा से सटा इलाका है. पाकिस्तान की ओर से अक्सर इस इलाके में घुसपैठ की कोशिशें देखी जाती हैं. ड्रोन का इस्तेमाल नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के लिए किया जाता है. 






गुरदासपुर में नहीं रुक रहीं पाक ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियां


पिछले 14 अक्टूबर को गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक की शाहपुर बॉर्डर आउट पोस्ट पर बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. गुरदासपुर में बीएसएफ की 73वीं बटालियन ने ड्रोन दिखते ही उसे निशाना बना लिया था. 17 राउंड फायर के बाद ड्रोन गिर गया था. इससे पहले चार अक्टूबर को गुरदासपुर में सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था. 


तीन दिन पहले फाजिल्का में पाक ड्रोन ने गिराई थी हेरोइन






14-15 दिसंबर की दरमियानी रात पंजाब के फाजिल्का जिले में बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन गिराई गई संदिग्ध हेरोइन की खेप बरामद कर ली थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान बारिके गांव के पास संदिग्ध हेरोइन का पैकेट मिला था. पैकेट में करीब 2.650 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन थी. पुलिस ने मामले में एक शख्स को पकड़ा था.


पिछले महीने अमृतसर में बीएसएफ ने गिराया पाक ड्रोन


29 नवंबर को पंजाब के अमृतसर के चहारपुर गांव में बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को गोली मारकर गिरा लिया था. इसमें सफेद रंग की पॉलीथीन में संदिग्ध पदार्थ पाया था. गुरदासपुर बीएसएफ डीआईजी प्रभाकर जोशी ने हेक्साकॉप्टर को मार गिराने वाले जवानों को शाबाशी दी थी. 


पाक ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों में इजाफा


रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले वर्ष (2021) के मुकाबले इस साल (2022) में पाकिस्तानी ड्रोनों की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की गतिविधियों में इजाफा हुआ है. नवंबर तक पाकिस्तानी सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में सवा दो सौ से ज्यादा पाक ड्रोन देखे गए. 2021 में यह आंकड़ा 104 था. इससे पहले 2020 में 77 पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे.   


यह भी पढ़ें- सेना के सिपाही को सलाम करेंगे अग्निवीर, ये सैनिकों के मनोबल पर है वार- कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने किया दावा