जम्मू: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पाकिस्तानी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ ने शनिवार सुबह एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया है. इस ड्रोन के ज़रिए पाकिस्तान हथियारों की एक खेप को भारत में भेजने की फिराक में था. जानकारी के मुताबिक, इस ड्रोन के ब्लेड आठ फ़ीट लम्बे थे. इस ड्रोन को पाकिस्तान से कंट्रोल किया जा रहा था. ड्रोन से M4 राइफल, ग्रेनेड और गोलियां बरामद की गई हैं.


अली भाई को भेजी जा रही थी हथियारों की खेप- दिलबाग सिंह


जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि पाकिस्तान की तरफ़ से ड्रोन के ज़रिए भारतीय सीमा में हथियारों को गिराने की एक और साज़िश नाकाम हुई है. यह ड्रोन कितना बड़ा था इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते कि इस ड्रोन के ब्लेड आठ फ़ीट लम्बे थे. आशंका जताई जा रही है कि इस ड्रोन को सीमा पर भारत की पनसर पोस्ट के ठीक सामने बनी एक पाकिस्तानी पिकट से कंट्रोल किया जा रहा था.


उन्होंने आगे कहा कि इस ड्रोन के पेलोड की जाँच के दौरान सुरक्षाबलों को अमेरिका में बनी एक एम-4 राइफ़ल, दो मैगज़ीन और सात ग्रेनेड मिले है. उन्होंने दावा किया कि पेलोड की जाँच में यह भी सामने आया है कि हथियारों की यह खेप किसी अली भाई के नाम के आतंकी के नाम पर थी. ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी सुरक्षाबालों को इसी तरह के हथियार जम्मू के नगरोटा में हुए एंकाउंटर में मारे गए जैशे मोहम्मद के आतंकियों के पास से मिले थे.






सीमा पर अधिक सतर्कता बरतने की ज़रूरत


जम्मू में सुरक्षा का जायजा लेने के हुई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान से सटी सीमा पर मौजूदा परिस्थितियों में अधिक सतर्कता बरतने की ज़रूरत है.


यह भी पढ़ें- 


भारत-चीन सीमा विवाद: वायुसेना प्रमुख बोले- गलवान के जांबाज़ों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे


नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सेक्टर 50 पिंक स्टेशन ट्रांसजेंडरो को किया समर्पित