हमने 27 फरवरी की झड़प में पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था- भारतीय वायुसेना
पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर बम गिराए थे.
![हमने 27 फरवरी की झड़प में पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था- भारतीय वायुसेना Pakistani F-16 shot down by India Air Force हमने 27 फरवरी की झड़प में पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था- भारतीय वायुसेना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/05204416/mirage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने 27 फरवरी को हुई हवाई झड़प के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था. वायुसेना ने एक बयान में कहा, ''नौशेरा सेक्टर में हवाई झड़प के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग-21 बाइसन विमान ने एक एफ-16 को मार गिराया था.''
दरअसल, एक पत्रिका ने गुरुवार को यह खबर प्रकाशित की कि पाकिस्तान के पास मौजूद एफ-16 विमानों की अमेरिका द्वारा की गई गिनती से यह पता चला है कि उनमें एक भी विमान कम नहीं है. पत्रिका की यह खबर भारत के इस दावे के उलट है कि उसके एक लड़ाकू विमान ने 27 फरवरी को हुई हवाई झड़प के दौरान पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया.
गौरतलब है कि पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर बम गिराए थे. भारत की इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के लड़ाकू विमानों के बीच एक झड़प हुई थी जिसमें एक एफ-16 विमान को मार गिराया गया था.
कर्नाटक में 22 सीटें जीतेगी बीजेपी, नतीजों के बाद गिर जाएगी कांग्रेस-JDS सरकार- येदियुरप्पा
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)