जम्मू के अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग जारी, 15 से 20 चौकियों को बनाया निशाना
जम्मू के अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने रात भर फायरिंग की और मोर्टार भी दागे. अब भी फायरिंग जारी है. इस दौरान बीएसएफ की 15 से 20 अग्रिम चौकियों समेत बॉर्डर से सटे गांवों को निशाना बनाया गया.
जम्मू: जम्मू के अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने रात भर फायरिंग की और मोर्टार भी दागे. अब भी फायरिंग जारी है. इस दौरान बीएसएफ की 15 से 20 अग्रिम चौकियों समेत बॉर्डर से सटे गांवों को निशाना बनाया गया. पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर लगातार फायरिंग कर रहा है. हालांकि अभी तक किसी नुकसान या जान-माल की हानि की खबर नहीं है. प्रशासन ने सोमवार को ही जम्मू में अरनिया, सांबा और आरएसपुरा में सीमा से सटे गांव को खाली करवा दिया था.
फायरिंग के कारण स्कूल बंद
फायरिंग के चलते जम्मू के अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में सीमा से पांच किलोमीटर दूर तक के सभी स्कूल आज बंद हैं. भारत ने भी पाकिस्तानी फायरिंग का करारा जवाव दिया है. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर्स को काफी नुकसान हुआ है और उनकी कई चौकियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. खूफिया सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान भारतीय सैनिकों और ग्रामीणों पर नजर बनाए हुआ था. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने टॉवर पर कुछ निगरानी यंत्र रखा था जिसके जरिए वे जवानों पर नजर रख रहे थे. हालांकि भारतीय सेना ने अब उसे ध्वस्त कर दिया है. इससे पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान हुआ है.
कल भी पाकिस्तान ने दागे थे 27 मोर्टार शेल
पाकिस्तानी रेंजर्स ने दावा किया कि उनके छह नागरिकों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. पाकिस्तान में सियालकोट के चारवाह, सुचातगढ़, छपरा, और बाजरा गढ़ी में काफी नुकसान हुआ है. कल पाकिस्तान की ओर से सिर्फ अरनिया शहर में पिछले 90 मिनट में पाकिस्तान के 27 मोर्टार शेल दागे गए थे. वहीं कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने जम्मू में रिहायशी इलाकों और बीएसएफ की चौकियों पर गोलाबारी की थी, जिसमें एक बीएसएफ जवान के अलावा चार भारतीय नागरिकों की मौत हुई थी.