'तवायफ भी तुझसे अच्छी'... 'अरे अब तो सब हो चुका'! सीमा हैदर के गर्भवती होने पर भिड़े पति और पूर्व शौहर
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान में अपने शौहर को छोड़ चारों बच्चों को अवैध तरीके से भारत ले आई सीमा हैदर फिर एक बार प्रेगनेंट हो गई है, जिसको लेकर उसके पहले पति जोरदार भड़के हुए हैं,
!['तवायफ भी तुझसे अच्छी'... 'अरे अब तो सब हो चुका'! सीमा हैदर के गर्भवती होने पर भिड़े पति और पूर्व शौहर Pakistani husband Ghulam haider threatened Seema Haider after she gets pregnant Sachin meena tease in Video 'तवायफ भी तुझसे अच्छी'... 'अरे अब तो सब हो चुका'! सीमा हैदर के गर्भवती होने पर भिड़े पति और पूर्व शौहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/24/96fd9d0cb91c6f97263b4d4cf22df4f317350419873631021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Seema Haider Pregnant: सीमा हैदर जब से भारत आईं हैं तब से सुर्खियों में बनी हुई हैं. वैसे तो वो सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति से चार बच्चे हैं, जिनको वो अवैध तरीके से अपने साथ भारत ले आई हैं, लेकिन अब वो अपने भारतीय पति सचिन मीना के बच्चे की मां बनने जा रही हैं. लेकिन बात यहां खत्म नहीं हो जाती है. हुआ कुछ यूं कि सीमा हैदर की प्रेगनेंसी की खबर सुनकर उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर बुरी तरह भड़का हुआ है. न सिर्फ भड़का है बल्कि उसने सचिन मीना को धमकी दी और गाली-गलौज भी की, लेकिन भारत में बैठे सचिन ने उलटा उपने ससुरालियों की चुटकी ले ली है.
हुआ कुछ यूं कि पिता बनने जा रहे सचिन मीना ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लोगों से कहा है कि उनके इस वीडियो को जोरदार तरीके से शेयर किया जाए और उनके ससुलार तक पहुंचा दिया जाए. सचिन ने वीडियो में कहा था कि कुछ लोग उल्टा सीधा बोलते थे, उनसे कहना चाहता हूं कि देख लो आंख के अंधों. आज हम बहुत खुश हैं. सचिन ने आगे कहा, “दोस्तों एक दूसरे को वीडियो शेयर करना ताकी ये सबके पास पहुंचे. ये वीडियो मेरे ससुराल वालों तक भी पहुंचा दो, ताकी जनले वाले जलें. अब तो जो होना था वो हो गया है. अब इस बात की खुशी मनाओ की बालक एकदम ठीक ठीक हो.”
पाकिस्तानी शौहर ने खूब की गाली-गलौज
सचिन मीना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पाकिस्तान पहुंच गया. बस फिर क्या था सीमा के पाकिस्तानी पति ने जमकर भड़ास निकाली. गुलाम हैदर ने अपना आपा खोते हुए कहा कि सीमा ने शर्म लिहाज को साइड में रख दिया है. जो वो कर रही है वो कोई शर्म वाली औरत नहीं करती है. उसे मजबूर बाप की बद्दुआ लगेगी. एक बाप को उसके बच्चों से दूर किया है. इस दौरान गुलाम हैदर ने भर-भर के गालियां भी दी. उसने कहा कि एक तवायफ भी इससे 100 गुना अच्छी है, ये तो उनसे भी गई गुजरी निकली.
'बीवी मेरी पर किसी और के बच्चे की मां बनने जा रही है'
सीमा के पाकिस्तानी पति ने कहा, “आज नहीं तो कर सीमा और सचिन जेल में जाएंगे और उनके बच्चे वापस पाकिस्तान आएंगे. सीमा प्रेग्नेंट है… वो मेरी बीवी है और किसी और के बच्चे की मां बनने वाली है. मैं इससे ज्यादा उसके बारे में क्या कह सकता हूं. मेरे बच्चे 10 साल से भी छोटे हैं. भारत में उनके साथ ज्यादती हो रही है. मैं आवाज तो उठा रहा हूं, लेकिन मुझे इंसाफ नहीं मिल रहा है.”
यह भी पढ़ें- यूनुस सरकार डाल रही आग में घी! शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग पर भड़के बेटे सजीब वाजेद, बांग्लादेश को सुना डाला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)