PAK Journalist Row: पाक पत्रकार मामले में नया मोड़, नुसरत मिर्जा ने हामिद अंसारी को लेकर ABP से बातचीत में कही बड़ी बात
Pakistani Journalist Issue: नुसरत मिर्जा ने कहा कि मैं हामिद अंसारी को पर्सनली नहीं जानता. मैं भारत एक सेमिनार में शामिल होने जरूर आया था. लेकिन मेरी हामिद अंसारी से वहां कोई मुलाकात नहीं हुई.
Pakistani Journalist Nusrat Mirza: पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Hamid Ansari) और पाकिस्तान के पत्रकार नुसरत मिर्जा (Pakistani Journalist Nusrat Mirza) को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले बीजेपी (BJP) ने पाकिस्तानी पत्रकार के वीडियो का हवाला देते हुए हामिद अंसारी और कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला. बीजेपी ने हामिद अंसारी और मिर्जा की एक फोटो साझा करते हुए आरोप लगाया कि दोनों 2009 में आतंकवाद पर भारत में आयोजित एक सम्मेलन में कथित तौर पर मंच साझा करते हुए नजर आ रहे हैं.
जिसके जवाब में पूर्व उपराष्ट्रपति की ओर से कहा गया कि वह पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को कभी नहीं मिले. इसके अलावा उन्होंने नुसरत मिर्जा को किसी भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित नहीं किया. इस पूरे विवाद में जिस व्यक्ति के नाम को लेकर सबसे अधिक चर्चा रही वो पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा हैं. पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने एबीपी न्यूज (abp News) से बातचीत में इस विवाद पर अपनी सफाई पेश की.
नुसरत मिर्जा ने एबीपी न्यूज को क्या बताया
नुसरत मिर्जा ने एबीपी न्यूज से कहा कि, मैं हामिद अंसारी को पर्सनली नहीं जानता. मैं भारत एक सेमिनार में शामिल होने जरूर आया था. लेकिन मेरी हामिद अंसारी से वहां कोई मुलाकात नहीं हुई. मेरा हामिद अंसारी से कोई ताल्लुक नहीं है. मैं केवल सेमिनार में शामिल होने के लिए वहां गया था. जहां तक इस सेमिनार में हामिद अंसारी से मुलाकात करने की बात है. वो केवल वहां पर आए और सेमिनार का उद्घाटन करके वहां से चले गए. उस दौरान हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई.
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी पत्रकार ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान उन्होंने पांच बार भारत का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने खुफिया जानकारी पाकिस्तान की आईएसआई को मुहिया कराई थी. मिर्जा ने अपने इंटरव्यू में दावा किया था कि वह हामिद अंसारी के निमंत्रण पर भारत आए थे. इस दौरान उन्होंने भारत में आतंकवाद पर आयोजित एक सेमिनार में हिस्सा लिया था. इस सेमिनार को हामिद अंसारी ने भी संबोधित किया था.
इसे भी पढ़ेंः-
Sawan 2022 Jyotirling Special: काशी विश्वनाथ कैसे हुए प्रकट? जानें इस शिव धाम से जुड़ी रोचक बातें