Pakistani Maritime Security Agency Save Indian: भारत और पाकिस्तान की सीमाएं जमीन से लेकर पानी तक मिलती है. जिसकी वजह से आये दिन दोनों देशों के लोग अनजाने में एक दूसरे के बॉर्डर एरिया में घुस जाते हैं, जो बॉर्डर के करीब रहते हैं. इसको लेकर दोनों देशों की सरकार अपने नागरिकों का ख्याल भी रखती हैं कि कही वो गलती से सीमा पार न चले जाएं. किसी भी तरह के दिक्कत होने पर एक-दूसरे की मदद भी करते हैं. हाल ही में 6 अक्टूबर को पाकिस्तानी नौसेना ने भारत के 6 मछुआरों को डूबने से बचाया. फिर बाद में भारत को वापस सौंप दिया.
पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने की मदद
भारत के जब 6 मछुआरे डूब रहे थे तब पाकिस्तानी नौसेना ने इनकी जान बचाई. फिर बाद में भारत को वापस सौंप दिया. प्रेस और सोशल मीडिया रिलीज जो पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी है उन्होंने समुद्र में डूबने से भारतीय मछुआरों की जान बचाई. गौरतलब है कि PMSA के जहाज पूर्वी समुद्री क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे और उसी वक्त 6 भारतीय मछुआरे पानी में मिले जो डूब रहे थे. फिर तुरंत PMSA ने बचाव अभियान शुरू किया और भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव के सभी चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया.
मछुआरों को चिकित्सा सहायता दी
PMSA (Pakistan's Maritime Security Agency) ने बचाए गए मछुआरों को चिकित्सा सहायता और भोजन दिया. जिससे उनकी शारीरिक स्थिति को स्थिर करने में मदद मिली. बाद में, बचाए गए मछुआरों को पास के एरिया में काम कर रहे एक भारतीय तट रक्षक जहाज को सौंप दिया गया. बचाए गए मछुआरों के साथ-साथ भारतीय तटरक्षक बल ने पीएमएसए जहाज के मानवीय भाव की तारीफ की. PMSA बिना किसी भेदभाव के समुद्र में लोगों की जान बचाने में हमेशा सबसे आगे रहा है. भारतीय मछुआरों का बचाव इसी संकल्प को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें:Rajasthan: लोंगेवाला में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ने वाले भैरो सिंह की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ आज देश को करेंगे संबोधित, इमरान खान की लॉन्ग मार्च पर देंगे जवाब