सेना ने लिया बदला, सुंजवां हमले का मास्टरमाइंड मुठभेड़ में ढेर
वकास सुंजवां आतंकी हमले और दक्षिण कश्मीर के लेथपुरा में सीआरपीएफ कैंप पर आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड था.
नई दिल्ली: सुरक्षा बलों ने आज जैश- ए- मोहम्मद के आतंकवादी मुफ्ती वकास को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा में मुठभेड़ में मार गिराया. उसे पिछले महीने हुए सुंजवां आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बताया गया है.
सेना के अनुसार एक सूचना के आधार पर एक छोटी टीम ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के साथ मिलकर अवंतीपुरा में हटवार इलाके को घेर लिया और एक घर पर ‘सर्जिकल हमला’ किया.
सेना के अनुसार इस अभियान में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर वकास मारा गया. वकास सुंजवां आतंकी हमले और दक्षिण कश्मीर के लेथपुरा में सीआरपीएफ कैंप पर आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड था.
सेना ने कहा कि इस मुठभेड़ में कोई आम नागरिक हताहत नहीं हुआ है तथा अन्य कोई नुकसान भी नहीं हुआ है. वकास के मारे जाने के बाद जैश के मंसूबों को झटका लगा है जिसके एक और कमांडर नूर मोहम्मद तांत्रेय को इसी इलाके में17 दिसंबर को मार दिया गया था.
अधिकारियों के अनुसार 2017 में कश्मीर घाटी में घुस आया पाकिस्तानी नागरिक वकास आतंकी संगठन के आपरेशन कमांडर के तौर पर काम कर रहा था और उसने दक्षिण कश्मीर के त्राल से आत्मघाती हमलावरों को जम्मू भेजा था जहां उन्होंने10 फरवरी को सेना के शिविर पर हमला किया था.