पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोलंबो जाने के लिए भारतीय एयर स्पेस का इस्तेमाल नहीं किया. उनका कहना है कि खुद इमरान खान ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था. जबकि सच्चाई कुछ और है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री श्रीलंका दौरे पर हैं और अब उनके भारतीय एयर स्पेस के इस्तेमाल को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, सच्चाई ये है कि एबीपी न्यूज को उच्च सूत्रों ने बताया कि इमरान खान के हवाई जहाज ने भारतीय EXCLUSICE ECONOMIC ZONE का इस्तेमाल किया था.
पाकिस्तान ने अनुमति मांगी और भारत सरकार ने इजाजत दी
सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया कि इमरान खान का वीवीआईपी एयरक्राफ्ट भारत के एक्सक्लुजिव इकनॉमिक जोन के ऊपर से गुजरा था. इसके लिए बाकायदा पाकिस्तान ने भारत सरकार से अनुमति मांगी थी और इसकी इजाजत भारत सरकर ने दे दी थी. लिहाजा ये कहना बिलकुल गलत है कि इमरान खान खुद भारत के ऊपर से नहीं गुजरना चाहते थे इसलिए उन्होंने खुद ऐसा करने से मना कर दिया था.
एबीपी न्यूज ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार के सूत्रों से भी संपर्क किया तो उन्होंने भी बताया कि इमरान खान का प्लेन भारतीय एक्लुजिव इकनॉमिक जोन के ऊपर से गुजरा था. जिसकी बाकायदा इजाजत भी मांगी गई थी क्योंकि एक्सक्लुजिव इकनॉमिक जोन पर संबंधित देश का हीं नियंत्रण होता है. हालांकि पाकिस्तान सरकार के सूत्रों ने भी दावा किया कि भारत सरकार से इजाजत ली गई थी लेकिन इसक बावजूद EEZ को संबंधित देश का एयरस्पेस नहीं कहा जा सकता क्योंकि ना तो ये मेनलैन्ड में आता है और ना हीं टेरिटोरियल वाटर्स में.
बड़ी बात ये कि एबीपी न्यूज से पाकिस्तान सरकार के सूत्रों ने पाक मीडिया के दावों से पलट ये स्पष्ट भी कर दिया कि इमरान खान ने खुद भारतीय एयर स्पेस के ऊपर से गुजरने को मना किया हो इसकी गुंजाइश नहीं है. क्योंकि प्रधानमंत्री के ऐसे हवाई दौरों की पूरी तैयारी के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय में एक पूरा अलग विभाग है. संभवतः उन लोगों ने मेनलैन्ड के ऊपर से गुजरने की इजाजत इसलिए ना मानी हो क्योंकि मौजूदा हालात को देखते हुए उन्हें लगा हो कि भारत इसकी अनुमति ना देता.
ये भी पढ़ें-
'सुपर 30' के आनंद कुमार के काम की कनाडाई सांसद ने की तारीफ, कही ये बात
अमेरिका: बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी किरन आहूजा को नियुक्त किया पर्सनल मैनेजमेंट ऑफिस का मुखिया