नई दिल्ली: मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैम्प पर 1 हज़ार किलो बमबारी की और 350 आतंकियों को ढेर कर दिया. पाकिस्तानी सीमा में घुसकर की गई भारत की इस कार्रवाई के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है. इस बीच फर्ज़ी वीडियो और तस्वीरों की भी बाढ़ सी आ गई है. सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, बल्कि मेन स्ट्रीम मीडिया में भी गलत तस्वीरों और वीडियोज़ को वर्तमान का बताकर पेश किया जा रहा है.
आज सुबह पाकिस्तानी मीडिया में रिपोर्ट्स आई कि पाकिस्तान की तरफ एलओसी के पास पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारतीय वायुसेना के दो एयरक्राफ्ट्स मार गिराए. लेकिन इस खबर के साथ जो तस्वीर शेयर की गई वो फर्जी निकली. अल्ट न्यूज़ ने पाकिस्तानी मीडिया के ज़रिए शेयर की गई तस्वीर की हकीकत सबके सामने रख दी है.
पाकिस्तान के मशहूर अखबार डॉन, एआरवाई न्यूज़, द न्यूज़ इंटरनेशनल और इरान के प्रेस टीवी ने 4 साल पुरानी तस्वीर को अभी का बताकर पेश किया. आपको बता दें जिस तस्वीर पर उन्होंने दावा किया कि वो भारतीय वायुसेना के क्रैश हुए जहाज़ का है वो पाकिस्तान का नहीं बल्कि भारत के ओडिशा का है.
पुरानी तस्वीर को पाकिस्तानी अखबार डॉन के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, हालांकि उनकी वेबसाइट से इस तस्वीर को हटा लिया गया है.
इरान की प्रेस टीवी ने भी पुरानी तस्वीर को आज का बताकर पेश किया, हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया है.
अल्ट न्यूज़ के मुताबिक तस्वीर साल 2015 की है. ये तस्वीर एयरफोर्स के ट्रेनर फाइटर प्लेन की है जो ओडिशा के मयूरभंज ज़िले में 3 जून 2015 को क्रैश हुआ था. अब इस तस्वीर को पाकिस्तानी मीडिया आज की तस्वीर बताकर पेश कर रही है.
हालांकि इरान के प्रेस टीवी ने अपने ट्वीट को डिलिट कर दिया है, लेकिन बाकि जगहों पर इस पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल अब भी किया जा रहा है.
भारत ने पाकिस्तान के फाइटर प्लेन को मार गिराया । FULL COVERAGE