सियोल: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में कुछ पाकिस्तानी लोगों ने भारत विरोधी नारे लगाए हैं. इस मामले का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में ये लोग भारत विरोधी नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी नारे लगा रहे हैं. लोगों को सड़कों पर भारत विरोधी नारे लगाते देख वहां से गुजर रहीं बीजेपी नेता शाजिया इल्मी और उनके साथ के कुछ लोगों ने देश विरोधी नारे लगा रहे लोगों से ऐसा नहीं करने की अपील की.
अपील करने के बावजूद ये लोग नहीं माने और लगातार नारे लगाते रहे. इसके बाद शाजिया इल्मी और उनके सहयोगियों ने भी भारत जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए. मामले को बढ़ता देख स्थानीय पुलिस ने बीजेपी नेता शाजिया इल्मी और उनके सहयोगियों को मौके पर से हटाया.
बता दें कि जम्मू कश्मीर से मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 हटा दिया है. इससे पाकिस्तानी सरकार को मिर्ची लग गई है. हालांकि, बौखलाए पाकिस्तान को हर जगह हार मिल रही है. पहले यूएन और उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को मदद करने से इनकार कर दिया है.
जम्मू कश्मीर मसले पर पाकिस्तान की बौखलाहट का अंदाजा इस बात से भी समझा जा सकता है कि उसने भारत के साथ कूटनीतिक रिश्ते की महत्ता को कम कर दिया है और भारत के साथ व्यापार पर पाबंदी लगा दी है. हालांकि, भारत पर इन चीजों का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और दुनिया के सामने पाकिस्तान का ही असली चेहरा सामने आया है.
AIIMS में आग पर काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं लेकिन मेडिकल रिपोर्ट्स और नमूने बरबाद
कश्मीर में 2G मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू, काम कर रहे हैं 50 हजार लैंडलाइन फोन, जानें 10 बड़ी बातें