नई दिल्ली: पाकिस्तान की तरफ से बैकड्रॉप में गलत नक्शा लगाए जाने की वजह से NSA अजीत डोभाल ने SCO की NSA स्तर की मीटिंग छोड़ दी. बैठक की मेजबानी रूस कर रहा था.


विदेश मंत्रालय ने कहा कि एससीओ की बैठक में पाकिस्तान के NSA ने झूठा मानचित्र दिखाने की कोशिश की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, “यह मेजबान द्वारा इसके खिलाफ दिये गए परामर्श की घोर उपेक्षा और बैठक के नियमों का उल्लंघन था. मेजबान से विचार-विमर्श के बाद, भारतीय पक्ष ने इस मौके पर विरोधस्वरूप बैठक छोड़ने का फैसला किया.”


एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “जैसी की उम्मीद की जा रही थी, पाकिस्तान ने तब इस बैठक को लेकर भ्रामक तस्वीर पेश की.” बता दें कि हाल ही में इमरान खान सरकार ने पाकिस्तान का नया नक्शा जारी किया था.


नए नक्शे में पाकिस्तान ने पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अपना दिखाया है. नए नक़्शे में पाकिस्तान ने जूनागढ़ को भी पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया है. इसी नक्शे को पाकिस्तान ने अपने बैकड्रॉप में लगाया था.