वॉशिंगटन: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों और आतंकी संगठनों के होने की बात कबूल कर ली है. इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान में 40 आतंकी संगठन काम कर रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने इसी साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. इमरान ने माना है कि पुलवामा हमल के लिए जैश-ए-मोहम्मद ही जिम्मेदार है.
पुलवामा में जो कुछ हुआ वो पूरी तरह भारत का अपना मामला- इमरान
इमरान खान ने कहा, ‘’पुलवामा में पिछले साल फरवरी में जो कुछ हुआ वो पूरी तरह भारत का अपना मामला था. ये कश्मीरी लड़का था, जो आतंकी बना था उसने खुद कोउड़ा लिया. क्योंकि जिस ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी ली थी, वो जैश-ए-मोहम्मद भारत में सक्रिय था, इसलिए पाकिस्तान अचानक सुर्खियों में आ गया.’’
इमरान खान ने आगे कहा, ‘’ये सब जब हुआ, उसके पहले ही हमने फैसला कर लिया था कि हम पाकिस्तान में सभी आतंकी संगठनों को खत्म करेंगे. क्योंकि ये पाकिस्तान के हित में है. मैं दोबारा कहता हूं कि ये हमारे हित में है. देश को आतंकी संगठनों को खत्म करना होगा.’’
पाकिस्तान में 40 आतंकी संगठन काम कर रहे थे- इमरान
बता दें कि पहली बार इमरान खान ने कबूल किया है कि पाकिस्तान में 40 आतंकी संगठन काम कर रहे थे लेकिन कभी अमेरिका को ये सच्चाई नहीं बताई गई. इमरान खान इतना कह गए थे कि पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे आतंकी संगठनों का पर सरकारों का कोई कंट्रोल नहीं था. इमरान का बयान वाशिंगटन से आया है जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकात हुई है. (यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर)
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान में सक्रिय है. इमरान खान के इस बयान से कि ‘हम पाकिस्तान में सभी आतंकी संगठनों को खत्म करेंगे’ से साफ जाहिर होता है कि इमरान खान ने मान लिया है कि पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान ही जिम्मेदार है, लेकिन वह इस बात को खुलकर इसलिए नहीं बोल रहे कि कहीं पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल न खुल जाए.
पुलवामा हमले में शहीद हुए थे 40 जवान
गौरतलब है कि इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.
यह भी पढ़ें-
कर्नाटक: विश्वासमत हासिल करने में फेल रही गठबंधन सरकार, आज राज्यपाल से मिल सकते हैं येदियुरप्पा
जब अस्पताल में चला फिल्मी ड्रामा, बच्ची के जन्म के बाद तीन लोगों ने किया दावा- मैं इसका बाप हूं
कश्मीर पर ट्रंप के दावे लोकर संसद में आज भी हंगामे के आसार, विपक्ष पीएम के जवाब पर अड़ा
अब ट्रैफिक रूल तोड़े तो खैर नहीं, मोटर व्हीकल संशोधन बिल लोकसभा में पास- जानें क्या बदलेगा