पाक के पीएम पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- जैश-ए-मोहम्मद की भाषा बोल रहे हैं इमरान खान
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''खेदपूर्ण व शर्मनाक- पाक प्रधानमंत्री इमरान खान आज भी जैश-ए-मोहम्मद की भाषा बोल रहे हैं.''
नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि इमरान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की भाषा बोल रहे हैं.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''खेदपूर्ण व शर्मनाक- पाक प्रधानमंत्री इमरान खान आज भी जैश-ए-मोहम्मद की भाषा बोल रहे हैं.'' उन्होंने कहा, "भूलिए मत की इंदिरा गांधी व सेना ने 1971 में पाक के दो टुकड़े कर बांग्लादेश को आज़ादी दिलायी थी और पाक के 91000 सैनिकों ने ढाका में भारतीय सेना को आत्मसमर्पण किया था.''
खेदपूर्ण व शर्मनाक- पाक प्रधानमंत्री @ImranKhanPTI आज भी जैश ए मोहम्मद की भाषा बोल रहे हैं। भूलिए मत की श्रीमती इंदिरा गांधी व सेना ने 1971 में पाक के दो टुकड़े कर बंगलादेश को आज़ादी दिलायी थी तथा पाक के 91000 सैनिकों ने ढाका में भारतीय सेना को आत्मसमर्पण किया था। https://t.co/xl62DMuYYZ
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 19, 2019
दरअसल, इमरान खान ने पुलवामा आतंकवादी हमले में कार्रवाई योग्य जानकारी साझा करने पर साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का मंगलवार को भारत को आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके देश के खिलाफ कोई भी कार्रवाई किए जाने पर उसका जवाब दिया जाएगा.
गौरतलब है कि पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा 14 फरवरी को किए गए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए.
दिलेर शहीद की दिलेर पत्नी, मेजर विभूति ढौंडियाल को 'आई लव यू' बोलकर दी अंतिम विदाई
यह भी देखें