नई दिल्ली: श्रीनगर की शांति को भंग करने में जुटे आतंकियों ने आज महाराजा हरि सिंह अस्पताल पर हमला बोल दिया. आतंकियों ने पाकिस्तान के एक आतंकी को छुड़ाने के लिए फायरिंग की. हमले के दौरान आतंकी नवीज जट फरार होने में कामयाब हो गया. जबकि आतंकियों से लड़ाई में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. जम्मू कश्मीर के कारागार महानिदेशक एस के मिश्रा ने लश्करे तैयबा के खूंखार आतंकवादी नवीद झट के फरार होने के मामले में आज जांच का आदेश दे दिया. मिश्रा ने बताया कि जांच यह पता लगाने के लिए केवल केंद्रीय जेल तक ही सीमित होगी कि नवीद के अस्पताल जाने के बारे में सूचना कहीं पहले से ही लीक तो नहीं हो गई थी. उन्होंने कहा, ‘‘जांच का नेतृत्व उप महानिरीक्षक स्तर का अधिकारी करेगा.’’


लश्कर का आतंकी है नवीद, 2014 में हुआ था गिरफ्तार
नवीद लश्कर का आतंकी है और पाकिस्तान के सिंध का रहने वाला है. उसे साल 2014 में शोपियां से गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने पुलिस के जवानों से हथियार छीनने की भी कोशिश की थी.


मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाए गए थे आतंकी
श्रीनगर की सेंट्रल जेल से पुलिस वाले 6 कैदियों को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लेकर पहंचे थे. इनमें पाकिस्तानी आतंकी नवीद जट भी शामिल था. उसी दौरान बाहर से आए आतंकियों ने अस्पताल पर हमला बोल दिया, जिसके बाद भगदड़ मच गई.


पिछले साल घुसपैठ की कोशिश कर रहे 75 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पिछले साल घुसपैठ के 515 मामले सामने आए और सुरक्षा बलों ने कुल 75 आतंकवादियों को ढेर कर दिया. लोकसभा में आज यह जानकारी दी गई. लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि 2017 में घुसपैठ की 515 घटनाएं सामने आईं जिनमें 75 आतंकवादियों को मार गिराया गया.


साल 2016 में घुसपैठ के 454 मामले सामने आए थे जिनमें 45 आतंकवादी मारे गए थे. मंत्री ने कहा कि 2015 में घुसपैठ के 223 सामने आए थे और इनमें 64 आतंकी मारे गए थे. रिजिजू ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए कई उचित कदम उठाए गए हैं.