Pakistani Terrorist Arrested: दिल्ली से गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अशरफ को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया
Pakistani Terrorist Arrested: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार पाकिस्तानी संदिग्ध आतंकी मोहम्मद अशरफ को अदालत ने 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
Pakistani Terrorist Arrested: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद अशरफ उर्फ अली को दिल्ली की अदालत ने 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले पुलिस ने बताया था कि अशरफ के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले मोहम्मद अशरफ उर्फ अली ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये भारतीय पहचान पत्र हासिल किया. वह भारतीय नागरिक के तौर पर रह रहा था.
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि मोहम्मद अशरफ़ को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. ये पिछले दस साल से ज्यादा से यहां रह रहा था और स्लीपर सेल की तरह काम कर रहा था. इसका इरादा था कि टेरर एक्टिविटी को अंजाम दे. लेकिन उसे अभी टारगेट नहीं बताया गया था. अशरफ बांग्लादेश के रास्ते हिंदुस्तान आया था.
उन्होंने कहा कि अशरफ को ISI ने ट्रेनिंग दी थी. इसको बताया गया था कि हथियार यमुना किनारे रखे हुए हैं. इसे पॉइंट बताया गया था. वहीं से हथियार बरामद हुए है. अशरफ पाकिस्तान में नासिर नाम के शख्स से संपर्क में था. उसके बारे में अभी और जानकारी नहीं है. अपने हैंडलर से सोशल मीडिया एप के जरिये संपर्क में रहता था.