श्रीनगर: बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविन्द्र रैना को पाकिस्तान से धमकी मिली है. रैना का आरोप है कि धमकी में उन्हें जान से मारने तक की बात कही गई है. उन्हें ये कॉल पाकिस्तान के कराची से आई थी. कथित कॉल में आतंकियों ने उन्हें सलीम पंडित, शुजात बुखारी जैसा हश्र करने की धमकी दी.


मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए रैना ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से उन्हें लगातार ऐसी धमकियां मिल रही हैं जिसके बारे में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे दी है. वहीं उन्होंने राज्य के गवर्नर को भी इसके बारे में बताया है. उन्होंने आगे कहा, "यहां तक कि मुझे आज भी कराची से एक धमकी भरा फोन आया."






आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी की तीन साल तक चली सरकार गिर चुकी है. बीजेपी ने अपनी सहयोगी पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया था. राज्य में राज्यपाल शासन लागू है. राज्यपाल के राज्यपाल एनएन वोहरा हैं जिनके हाथों में राज्य की कमान है.


समर्थन वापसी को लेकर बीजेपी ने कहा है कि राज्य सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, इसलिए सरकार गिराने की मजबूरी थी. वहीं पार्टी ने राज्य में बिगड़े हालात का हवाला देकर पीडीपी से समर्थन वापस लिया था. पार्टी ने बाद के बयानों में कहा कि राज्यपाल के हाथों में कामन होने से राज्य की स्थिति को बेहतर करना आसान होगा.