Indo-Pakistan Love Story: प्यार के लिए पाकिस्तान छोड़ भारत आई सीमा हैदर अब यहीं रहना चाहती है. शनिवार (8 जुलाई, 2023) को जेल से छूटने के बाद उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उसे उसके प्रेमी सचिन के साथ भारत में ही रहने दिया जाए. उसने कहा कि अगर पाकिस्तान गई तो जिंदा नहीं बचेगी. सीमा को 4 जुलाई को भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने पर गिरफ्तार किया गया था. उसके भारतीय प्रेमी सचिन और सचिन के पिता की भी इस मामले में गिरफ्तारी हुई थी. 


पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के दावों का भी किया खंडन
टीवी चैनल आज तक को दिए अपने इंटरव्यू में सीमा ने सीएम योगी से गुहार लगाते हुए कहा कि उसे सचिन के साथ भारत में ही रहने की इजाजत दे दी जाए क्योंकि अगर पर वह अब पाकिस्तान गई तो उसको जान से मार दिया जाएगा. उसने अपने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के दावों का भी खंडन किया और आरोप लगाया कि वह उसको मारता-पीटता था. इतना ही नहीं सीमा का तो यह भी कहना है कि गुलाम मुंह पर मिर्च फेंकने जैसी हरकतें करके उसको प्रताड़ित करता था. सीमा ने दावा किया कि वह पिछले 4 सालों से गुलाम के साथ नहीं रह रही है और सचिन ने उसके चारों बच्चों को गोद ले लिया है इसलिए अब वह उसके साथ भारत में ही रहना चाहती है.


4 जुलाई को गिरफ्तारी के बाद सचिन, उसके पिता और सीमा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में  भेज दिया गया था. शनिवार को तीनों को जमानत पर छोड़ दिया गया है.


गेमिंग ऐप PUBG से हुई थी प्यार की शुरुआत
सीमा और सचिन की गेमिंग ऐप PUBG पर बात होनी शुरू हुई और फिर दोनों को प्यार हो गया. अपने प्यार सचिन के लिए सीमा पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गई. इसके बाद जब दोनों ने शादी करने के लिए एक वकील से बात की तो पता चला कि सीमा के पास वीजा नहीं है और उसने गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश किया है. वकील की शिकायत पर सचिन, उसके पिता और सीमा को गिरफ्तार कर लिया गया और अब 5 दिन की हिरासत के बाद तीनों को जमानत मिल गई है. 


ABP CVoter Survey: क्या 83 की उम्र में एनसीपी को फिर से खड़ा कर पाएंगे शरद पवार? सर्वे में लोगों ने दी हैरान करने वाली राय