नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्वीट के जरिए अक्सर लोगों की मदद करती रहती हैं. सुषमा की भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी लोगों की मदद करने के लिए प्रशंसा होने लगी हैं. सुषमा की प्रशंसक पाकिस्तान की एक महिला ने सुषमा की तारीफ में कई ट्वीट किए हैं और यहां तक कह दिया है कि काश आप हमारी पीएम होतीं.


पाकिस्तान की महिला हिजाब आसिफ ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आपको बहुत-बहुत सारा प्यार और सम्मान. काश आप हमारी प्रधानमंत्री होतीं. अगर ऐसा होता तो यह देश बदल गया होता.'.


 


एक अन्य ट्वीट में सुषमा को धन्यवाद करते हुए हिजाब ने लिखा, 'आपको क्या कहूं मैं? सुपरवुमन कहूं या ईश्वर कहूं? आपकी सदाशयता का बखान करने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं. आपको बहुत सारा प्यार. मेरी आंखों में खुशी के आंसू हैं और मेरी जुबान आपकी तारीफ करना बंद नहीं कर रही है.’’

 



दरअसल भारत के ही रहने वाले एक शख्स ने अपनी पाकिस्तानी पत्नी हिजाब के वीजा के लिए सुषमा से मदद मांगी थी.  सुषमा ने हिजाब को निराश नहीं किया और तुरंत कार्रवाई करते हुए उभारतीय दूतावास को इस मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया था. सुषमा ने कहा था, 'भारत की बेटियों और पाकिस्तान सहित दुनिया के किसी भी हिस्से से ताल्लुक रखने वाली इसकी बहुओं का इस देश में हमेशा स्वागत है.'


 


इससे पहले भी सुषमा ने पाकिस्तान के एक युवक को भारत में इलाज कराने की इजाजत दी थी. ओसामा नाम के इस शख्स को इलाज के लिए दिल्ली आने की प्रक्रिया के लिए सरताज अजीज को इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन को लेटर लिखकर देना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके कारण ओसामा भारत नहीं आ पा रहा था.


इस पर सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा था, ‘’पीओके भारत का अभिन्न अंग है. पाकिस्तान ने वहां गैरकानूनी तरीके से कब्जा किया हुआ है. हम ओसामा को वीजा देंगे. इसके लिए किसी पत्र की कोई जरुरत नहीं होगी.’’